SECR Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के पास रेलवे में नौकरी का मौका, मेरिट के जरिए होगा चयन

Friday, Sep 10, 2021 - 01:54 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: 10वीं पास युवाओं के पास रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका है। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती अभियान के जरिए कुल 329 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवार ने इन पदों पर आवेदन करना है, उन्हें रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट- secr.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 05 अक्टूबर 2021 तक आवेदन लिए जाएंगे, इसके बाद किए जाने वाले फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे। 

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक, वेल्डर, कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो, प्लमबर, वायरमैन, पेंटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिकल डीजल सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा में 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।  

कैसे होगा चयन
अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

rajesh kumar

Advertising