10वीं पास है तो घबराइए मत ये हैं करियर के कुछ खास विकल्प

Thursday, Jun 28, 2018 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्ली: 10वीं के विद्यार्थी पास होने के बाद स्टूडेंट्स को इस बात की चिंता होती है वे किस स्ट्रीम में करियर बनाएं  परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई ऐसे भी कोर्स हैं, जो कि आप 10वीं पास होने पर कर सकते हैं और उसके बाद अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी स्थिति क्या-क्या ऑप्शन होते हैं।

भारतीय थल सेना (Indian Army) 
10वीं के बाद टेक्निकल ट्रेड में सिपाही के पद पर भारतीय थल सेना में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा पास करनी होती है। 10वीं के बाद सेना में शामिल होने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं के नाम कुछ इस तरह से हैं...

भारतीय नौसेना 
भारतीय नौसेना में 10वीं के बाद डॉक यार्ड अप्रेंटिसेज, सेलर्स, आर्टिफिसर अप्रेंटिसेज आदि के तौर पर जॉब के अवसर हैं। इसके लिए लिखित परीक्षा पास करनी होती है। 

पुलिस फोर्स
सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में 10वीं के बाद कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) की जॉब कर सकते हैं। इसके लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा पास करनी होती है। 

एसएससी
10वीं पास कर चुके लोगों के लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) क्लर्क ग्रेड के एग्जाम का आयोजन करता है। 
 

pooja

Advertising