145 परीक्षा केन्द्रों में 25,438 student दे रहे 10वीं की परीक्षा

Thursday, Mar 16, 2017 - 12:01 PM (IST)

संगरूर : जिला संगरूर में दसवीं की परीक्षाएं जो 14 मार्च से शुरू हो चुकी हैं, के लिए 145 परीक्षा सैंटर बनाए गए हैं जिनमें 25438 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। यह जानकारी जिला शिक्षा अफसर इंदू समिक ने पंजाब केसरी से बात करते दी। उन्होंने बताया कि सारे सैंटरों में तजुर्बेकार अध्यापकों,लैक्चरारों व प्रिंसीपलों की ड्यूटी लगाई है जो सफलतापूर्वक परीक्षाएं ले रहे हैं व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर सैंटर के 100 मीटर घेरे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने नहीं दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा खुद भी परीक्षा सैंटर की चैकिंग की जा रही है व आज चीमा मंडी व कनकवाल बने कई परीक्षा सैंटरों की चैकिंग की गई थी उन्होंने दावा करते कहा कि जिले में बने परीक्षा केन्द्रों में नकल चलने की कोई गुंजाइश नहीं व नकल के रुझान को रोकने के लिए सख्त प्रबंध किए हुए हैं।

Advertising