HBSE Class 10th Result: 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, कोई विद्यार्थी फेल नहीं- 100% रहा रिजल्ट

Friday, Jun 11, 2021 - 05:57 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- हरियाणा बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने खुद 10वीं का रिजल्ट घोषित किया है। HBSE 10वीं रिजल्ट (HBSE 10th Result 2021 ) का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिव कर दिया है। इस बार कोई भी टॉपर घोषित नहीं किया गया है और न ही कोई विद्यार्थी फेल हुआ है।

इन छात्रों का परिणाम हुआ होल्ड
वहीं ओपन और प्राइवेट से आवेदन करने वाले बच्चों का परिणाम होल्ड कर लिया गया है। इसके अलावा उन बच्चों का परिणाम भी रोक लिया गया है, जिनके इंटरनल असेसमेंट के नंबर बोर्ड को नहीं मिले थे। ऐसे लगभग 40 बच्चे प्रदेश में हैं।

जानें नंबर देने की प्रक्रिया
इस बार बच्चों को नंबर स्कूलों की इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में मिले नंबरों के आधार पर दिए गए। 20 नंबर की इंटरनल असेसमेंट और 20 नंबर का प्रैक्टिकल रहा। इसके अलावा 60 नंबर थ्योरी के माने गए। अगर बच्चे को इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल में पूरे नंबर दे देते हैं तो उसे थ्योरी में भी पूरे ही नंबर मिलेंगे। थ्योरी के नंबर इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल के नंबरों के अनुपात पर ही आधारित रहे। स्कूलों द्वारा दी गई इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम जारी किया है। 

SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस ‘Result HB10’ टाइप करना होगा और उसके आगे अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

Board class 10 Results 2021: इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
 सबसे पहले Haryana Board की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए Haryana Board class 10 result के लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर सबमिट करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
 

rajesh kumar

Advertising

Related News

पंजाब के Teachers के लिए जरूरी खबर, जारी हुई नई Guidelines

Teachers के तबादलो को लेकर जारी हुए नए निर्देश, जल्द करें ये काम

Festival Holiday : पहले 6 दिन फिर 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद...शिक्षा विभाग ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट