हरियाणा में आज से 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू

Tuesday, Mar 07, 2017 - 02:04 PM (IST)

नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो गई। आज 7.5 लाख से ज्यादा  छात्र परीक्षा परीक्षा देंगे। बता दें कि10वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक और 12वीं की बच्चों की परीक्षाएं 8 अप्रैल तक चलेगी।  इस परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस अकादमिक सेशन से ही हरियाणा स्कूल बोर्ड ने पारदर्शिता बनाए रखने के लिए 9वीं और 11वीं के क्लास के लिए भी प्रश्नपत्र सेट किए थे। बोर्ड द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र सभी स्कूलों को भेजे गए थे। 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो 7 मार्च तक चेलेगी।

Advertising