ICSE Board 2021: फरवरी-मार्च में नहीं होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानें कब होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 03:33 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने कहा कि 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी में नहीं होगी। इस संबंध में एक नोटिस काउंसिल की वेबसाइट पर जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण और पांच राज्यों में होने वाले चुनावों को देखते हुए परीक्षा को टाला गया है।

काउंसिल ने यह भी कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नया सेशन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मार्च में शुरू होगा। काउंसिल का कहना है कि पिछले साल की तरह ही नया एकेडमिक ईयर रहेगा। परीक्षा तारीखों के बारे में बाद में अपडेट किया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org के जरिए चेक कर सकेंगे।

बता दें कि फरवरी और मार्च के महीनों में पांच राज्यों में चुनाव होंगे। ऐसे में परीक्षा आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है। परीक्षा परिषद ने कहा कि CISCE परीक्षा की तारीखें बाद में सही समय पर जारी की जाएंगी। CISCE ने इस वर्ष कोरोना के चलते कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए सिलेबस भी छोटा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News