आईआईएम, कलकत्ता में 100 फीसदी प्लेसमेंट

Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम), कलकत्ता ने साल 2016-18 बैच में 100 फीसदी प्लेसमेंट की उपलब्धि हासिल की है। यानी इस बैच के 100 फीसदी छात्रों को दो दिन के भीतर नौकरी मिल गई। छात्रों को रोजगार देने के मामले में कंसल्टिंग  सेक्टर सबसे आगे रहा। इसकी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति से मिली है।विज्ञप्ति में बताया गया है कि 131 फर्म ने 481 नौकरियों की पेशकश की जिनमें से 50 फीसदी नौकरी कंसल्टिंग और फाइनेंस सेक्टर की हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक नौकरी देने के मामले में शीर्ष पर कंसल्टिंग सेक्टर रहा। इसमें बैच के 27 फीसदी छात्रों को नौकरी मिल गई। 

इतना ही नहीं अमेरिका में सबसे पुरानी उद्यम पूंजी कंपनी बेसेमर वेंचर पार्टनर्स ने पहली बार आईआईएम कलकत्ता का दौरा किया। अन्य प्रमुख क्षेत्रों जैसे विपणन (16 प्रतिशत), सामान्य प्रबंधन (14 प्रतिशत), उत्पाद प्रबंधन और संचालन (12 प्रतिशत) और आईटी और विश्लेषिकी (8 प्रतिशत) भी इसमें शामिल हैं।अमेजन, आदित्य बिड़ला ग्रुप, स्टार एंड एक्सील उत्पाद प्रबंधन और संचालन, सामान्य प्रबंधन, विपणन और आईटी और विश्लेषिकी में शीर्ष नियोक्ता कंपनी थे।
 

Advertising