एनडीएमसी के 10 स्कूल होंगे बंद, बच्चे होंगे शिफ्ट

Sunday, Oct 28, 2018 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली  : उतरी निगम ने अपनी खस्ताहाल को सुधारने के लिए अपने 10 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत निगम इन स्कूलों को बंद कर इनकी जगह पर पार्किंग और कर्मिशियल स्पेस बनाएगा, जिससे उसको कमाई होगी।निगम का कहना है कि एक साथ 10 स्कूलों में स्टॉफ और बिजली पानी पर होने वाला खर्च कम हो जाएगा। वहीं स्कूल का विलय होने से कर्मचारी की कमी भी कुछ हद तक कम हो जाएगी। हालांकि इस मामले को कई लोगों ने गलत ठहराया है और ये भी सवाल उठा कि आखिर इन बच्चों को अगर दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा तो वे कितने दूर होगें और बच्चे कैसे पढ़ाई करेगें।  स्कूलों के विलय करने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति में इससे संबंधित प्रस्तावों को लेकर आ रहा है। बताया जा रहा है आगमी मंगलवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में इसपर मुहर लगाई जा सकती है। करीब 10 प्रस्तावों पर स्थायी समिति की स्वीकृति के बाद निगम अपने 10 स्कूलों को विलय कर दिया जाएगा। इसमें कुछ स्कूलों स्कूलों को जनरल पाली से सह-शिक्षा में बदला जाएगा। वहीं निगम का दावा है कि ज्यादातर अभिभावक अपने बच्चों को सुबह की शिफ्ट में ही पढ़ाना चाहते हैैं।

इतना ही नहीं बेहतर प्रबंधन और पदों की बचत और खर्चो में कटौती के लिए स्कूलों का विलय करना निगम के लिए लाभकारी रहेगा। पार्किंग या कमर्शियल के रूप में इस्तेमाल करेंगे बंद स्कूल: उत्तरी नगर निगम अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए बंद स्कूलों की जगह पर या तो पार्किंग बनाएगा या फिर उन जगह को कमर्शियल किराए के लिए दिया जाएगा। स्थायी समिति अध्यक्षा वीना विरमानी ने कई बार बंद पड़ी बिल्डिंग को किराए पर उठाने का जोर दिया था, उसी के तहत इन भवनों का इस्तेमाल किया जाएगा।
 

bharti

Advertising