10 दिनों तक पब्लिक स्कूलों में खेल-कूद बंद

Thursday, Nov 01, 2018 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिल्ली में 1 नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रदूषण की अधिकतम मात्रा की चेतावनी गई है। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली  स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने सलाह देते हुए कहा है कि सभी पब्लिक स्कूलों में होने वाली प्रार्थना सभा व खेल कूद की होने वाली गतिविधियों को दस दिन के लिए रोक दिया जाए। 
 

ताकि बच्चों को प्रदूषण से बचाया जा सके। जैन ने बताया कि जहां इस को लेकर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने इन्वायरमेन्टल पोल्यूशन कन्ट्रोल अथॉरिटी का गठन करके इस पर सख्ती से निगरानी करने का आदेश दिया है। छोटेे-छोटे बच्चे जिन पर दूषित वातावरवण का तुरंत प्रभाव होता है। इनको बचाने के लिए स्कूलों ने भी अपने स्तर पर बच्चों को कक्षाओं से बाहर होने वाले सभी गतिविधियों को 10 नवम्बर तक स्थगित करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही बच्चों को स्कूलों में दिवाली के अवसर पर पटाखे न  जलाने की सलाह दी जा रही है। ताकि बच्चे इससे होने वाले दुष्परिणाम को जान सकें। 
 

pooja

Advertising