जामिया में वीरवार को 10,717 उम्मीदवारों ने दी प्रवेश परीक्षा

Friday, Jun 01, 2018 - 10:48 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के वाइस चांसलर प्रो. तलत अहमद ने विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रवेश परीक्षा केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण किया। इसमें जामिया सीनियर सकेण्डरी स्कू ल की नयी मैथ बिल्डिंग का परिसर भी शामिल है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. हारून सज्जाद, डिप्टी प्रॉक्टर डॉ. मंसफ आलम और डॉ. अरशद खान तथा सुरक्षा सलाहकार एस एस अल्वी के साथ प्रो. अहमद ने प्रवेश परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने शांतिपूर्ण और सही तरीके से हो रही प्रवेश परीक्षाओं पर संतोष जताया। जामिया में वीरवार को एमबीए-आईबी:, एम ए-सोशल वर्क और डिप्लोमा इंजीनियरिंग आदि की प्रवेश परीक्षाएं कराईं गईं। इन परीक्षाओं में दिल्ली से 8,379 और बाहरी राज्यों के 2, 338 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए जेएमआई ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया अपनाई हुई है। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए सात प्रमुख शहरों, श्रीनगर, कालिकट, गुवाहाटी, पटना, कोलकाता और लखनउ आदि में प्रवेश परीक्षाएं कराई जा रही हैं। इससे उम्मीदवारों के समय और धन दोनों की बचत होती है।

pooja

Advertising