रेलवे की 89 हजार नौकरियों के लिए 1.5 करोड़ उम्मीदवारों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 06:37 PM (IST)

नई दिल्ली : रेलवे में 89 हजार पदों के लिए करीब डेढ़ करोड़ अभ्यार्थियों  ने पंजीकरण कराया है। रेलवे ने पिछले महीने इन नौकरियों के लिए विज्ञापन जारी किया था। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड( आरआरबी) को लगभग डेढ करोड़ उम्मीदवारों के प्रारंभिक पंजीकरण ऑनलाइन प्राप्त हुए है।   

आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है और89 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे। ग्रुप सी के लिए 26,502 रिक्तियां और ग्रुप डी के लिए 62,907 रिक्तियां हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने‘  कहा,‘‘ प्रारंभिक पंजीकरण उम्मीदवारों द्वारा उनके नाम और पते के साथ किया गया है। आवेदन के अगले चरण में उन्हें अन्य विवरण भरकर शुल्क का भुगतान करना होता है।’’आरआरबी आवेदन पत्र के प्रारंभिक पंजीकरण में, अभ्यार्थियों को अन्य विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ शैक्षणिक योग्यता के बारे जानकारी उपलब्ध करानी होगी।     
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News