तेल मिलों की लिवाली के कारण खाद्य तेल तेल की कीमतों में तेजी

Sunday, Mar 27, 2016 - 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के मुकाबले वनस्पति मिलों की सतत लिवाली के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली के थोक तेल तिलहन बाजार में खाद्य तेल कीमतों में तेजी का रख रहा और कीमतों में 100 रपये प्रति क्विंटल तक की मजबूती आई। उपभोक्ता उद्योगों की उठान बढ़ने से अखाद्य तेल खंड के कुछ तेलों में भी कारोबार का समान रख दिखाई दिया।

होली के मौके पर गुरवार को छुट्टी होने के कारण बाजार बंद रहे जिसकी वजह से कारोबारी गतिविधियां सीमित रहीं।  बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण बाजार में कम स्टॉक होने के मुकाबले फुटकर विक्रेताआें की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वनस्पति मिलों की निरंतर लिवाली से मुख्य चुनिंदा खाद्य तेल की कीमतों में तेजी आई।

Advertising