टीसीएस ने नोएडा में बनाया डिजिटल एसेसमेंट सेंटर

Saturday, May 21, 2016 - 04:22 PM (IST)

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बडी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने विभिन्न संस्थानों द्वारा ऑनलाइन कराई जा रही परीक्षाओं के मूल्यांकन के दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में 3800 सीटों वाला डिजिटल एसेसमेंट सेंटर बनाया है। 
 
 टीसीएस आईऑन ब्रांड के तहत डिजिटल एसेसमेंट सेवाएं देती है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और 3800 सीटों की क्षमता वाले आईऑन डिजिटल जोन नोएडा के जरिये अब तक दो लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा दे चुके हैं। यह केंद्र रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जेआईपीएमईआर), नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस), जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (जीआईसी), एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (एडसिल), बायोटेक कंसोर्टियम इंडिया लिमिटेड (बीसीआईएल) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) जैसे प्रमुख संस्थानों के लिए परीक्षा करा चुका है।
 
टीसीएस आईऑन के वैश्विक प्रमुख वी. रामास्वामी ने कहा कि टीसीएस देश में कई बदलावों का हिस्सा रही है। देश भर में विभिन्न संस्थानों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओंका मूल्यांकन परेशानी वाली बात होती थी। विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बीच उम्मीदवारों को परीक्षा के क्षेत्र में बेहतर अनुभव देने के साथ ही परीक्षा कराने वाले बोर्डों को सुरक्षित एवं उचित परीक्षण सुनिश्चित कराने में उनकी कंपनी सफल रही है और अब वह कई बड़े ग्राहकों के साथ काम कर रही हैं।  
 
उन्होंने कहा कि टीसीएस आईऑन सबसे बड़े डिजिटल एसेसमेंट प्रदाताओं में से एक है जो बड़ी परीक्षाएं डिजिटली कराता है। उच्च-स्तरीय प्रणालियों और नेटवर्किंग हार्डवेयर की मदद से परीक्षा-चक्र को काफी हद तक कम करने में मदद मिली है। एंड-टू-एंड परीक्षा प्रक्रिया के डिजिटलीकरण और ऑटोमेशन से न/न सिर्फ प्रश्नपत्रों को सुरक्षित तैयार करना और वितरण सुनिश्चित हुआ है, बल्कि इससे समयबद्ध और त्रुटिरहित परिणाम सुनिश्चित करने के प्रशासनिक प्रयासों और लागत को कम करने में भी मदद मिली है।
Advertising