पीएम मोदी की मुहिम रंग लाई, मेक इन इंडिया ने मेड इन चाइना को पछाड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्लीः दुनियाभर के बाजारों को सस्ते और हल्की किस्म के उत्पादों से भरने का दम भले ही चीन भरता रहा हो, लेकिन जब बात गुणवत्ता और भरोसे की आती है तो वह भारत में बने उत्पादों से मीलों पीछे छूट जाता है, यह बात एक बार फिर साबित हो गई जब यूरोपीय संघ और दुनिया के 49 बड़े देशों को लेकर जारी मेड इन कंट्री इंडेक्स (एमआईसीआई-2017) में उत्पादों की साख के मामले में चीन को भारत ने सात पायदान नीचे छोड़ दिया।

चीन के उत्पाद गुणवत्ता मापदंडों पर खरे नहीं उतरे
उल्लेखनीय है कि इस सूचकांक में भारत को 36 अंक मिले हैं, जबकि चीन को 28 से ही संतोष करना पड़ा है। सौ अंकों के साथ पहले स्थान पर जर्मनी और दूसरे पर स्विट्जरलैंड रहा। स्टैटिस्टा ने अंतरराष्ट्रीय शोध संस्था डालिया रिसर्च के साथ मिलकर यह अध्ययन दुनियाभर के 43,034 उपभोक्ताओं की संतुष्टि के आधार पर किया। सच तो यह है कि चीन घटिया कच्चे माल का इस्तेमाल करता है। न्यूनतम मजदूरी के कारण उसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जमकर घटिया और सस्ता माल उतारा। उसके उत्पाद वैश्विक गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतर रहे।

पीएम मोदी की मेहनत रंग लाई
इस मामले में हम गर्व कर सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विभिन्न योजनाओं के जरिए ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया। इसी का नतीजा है कि भारत पनडुब्बी से लेकर सेटेलाइट तक खुद बनाने में सक्षम हो चुका है। 2014 में देशी कंपनियों द्वारा निर्मित मंगलयान मंगल की कक्षा में पहले प्रयास में स्थापित करने वाला भारत दुनिया का एकमात्र देश बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News