भारत ट्रेडमार्क पंजीकरण में लगने वाले समय में उल्लेखनीय रूप से कमी लाएगा: वित्त मंत्री

Saturday, May 14, 2016 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ट्रेडमार्क के पंजीकरण के लिए समय अवधि उल्लेखनीय रूप से घटाकर 2017 तक एक महीने करने को लेकर व्यवस्था स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अब भारत में हमारे पास बहुत प्रभावी और मजबूत ट्रेडमार्क कानून है- पंजीकरण कराने में काफी समय लगता है और हमारी योजना आनलाइन आवेदनों को सुगम तथा 2017 तक इसमें लगने वाले समय को कम कर एक महीना करना है।’’ इस कदम से बड़ी संख्या में लंबित पड़े आवेदनों की संख्या में कमी लाने में मदद मिलेगी।

कुल पेटेेंट आवेदनों तथा ट्रेडमार्क पंजीकरण के अनुरोध की संख्या एक फरवरी 2016 को क्रमश: 2,37,029 तथा 5,44,177 थी।  आई.पी.आ.र नीति के बारे में मंत्री ने कहा कि नीति के मकसद को हासिल करने के लिए क्षमता तैयार की जाएगी। अनिवार्य लाइसेंस के बारे में उन्होंने कहा कि अबतक भारत ने केवल एक बार कैंसर की दवा के लिए इसे जारी किया हैं  जेटली ने कहा, ‘‘हम बिरले ही इस शक्ति का उपयोग करते हैं।’’

Advertising