‘मेक इन इंडिया’ पर ह्यूस्टन में सम्मेलन

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 05:27 PM (IST)

ह्यूस्टनः एशिया सोसायटी टेक्सास सेंटर द्वारा आयोजित ह्यूस्टन इंडिया कान्फ्रेंस कल यहां शुरू हुई। यह दो दिवसीय कार्यक्रम भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मेक इन इंडिया’ पर केंद्रित है।

ह्यूस्टन में भारत के महावाणिज्य दूत डा. अनुपम रे ने टेक्सास में भारतीय-अमरीकी समुदाय का जिक्र करते हुए कहा कि इसने दोनों देशों के बीच समझ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि भारत-अमरीका रिश्ते 21वीं सदी की महत्वपूर्ण भागीदारी होगी।

कार्यक्रम में बोस्टन विश्वविद्यालय के सह प्रोफेसर मंजरी चटर्जी मिलर, पूर्व सह मंत्री निशा बिस्वाल, विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव नागराज नायडू के अलावा ध्रुव जयशंकर, एस सी गर्ग व कलिकेश सिंह देव भी शामिल थे। आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम में भारत व मेक इन इंडिया पर गंभीर चर्चा हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News