श्रीकृष्ण की प्राणसखी ने पानी के तालाब को शहद में बदल दिया और फिर...

Saturday, Dec 12, 2015 - 03:42 PM (IST)

एक बार भगवान श्रीचैतन्य महाप्रभु जी व श्रीमन् नित्यानन्द प्रभु जी बंगाल में श्रीखण्ड नामक स्थान पर गए। वहां पर दोनों श्री लनरहरी सरकार ठाकुर को मिलने उनके घर पर गए। कुछ देर बातचीत करने के उपरांत उन्होंने आपसे मधुपान की इच्छा व्यक्त की।

भगवान की इच्छा पूरी करने के लिए श्रील नरहरि सरकार ठाकुर घर के पास वाले तालाब के पास गए और अपनी शक्ति के प्रभाव से आपने तालाब के जल को शहद में बदल दिया। उससे आपने श्रीगौरांग महाप्रभु व श्रीनित्यानन्द जी की प्यास बुझाई।

आज भी वह तालाब मधुपुष्करिणी के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में आप मधुमती प्राणसखी हैं।

श्री चैतन्य गौड़िया मठ की ओर से

श्री भक्ति विचार विष्णु जी महाराज

bhakti.vichar.vishnu@gmail.com

Advertising