तस्वीरें, पाकिस्तान में स्थित वर्षो पुरानी पंचमुखी हनुमान मूर्ति के दर्शन

Monday, Oct 26, 2015 - 04:42 PM (IST)

भगवान हनुमान जी के मंदिर विश्व भर में मौजूद हैं। इनमें से कई मंदिरों का निर्माण कुछ समय पहले हुअा था और कुछ का निर्माण बहुत सालों पहले हो चुका है। पंचमुखी हनुमान जी का एक मंदिर पाकिस्तान के कराची शहर में भी है। इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है। भारत-पाक विभाजन से पहले इस मंदिर में दर्शन करने के लिए हनुमान जी के भक्तों की भीड़ लगी रहती थी। इस मंदिर की पंचमुखी मूर्ति लाखों साल पुरानी है। 

पढ़ें- कार्तिक मास का शुभारम्भ, क्रूर मुख वाले यमराज के दर्शन से बचने के लिए करें ये काम

पढ़ें- सप्ताहिक राशिफल: कैसा बीतेगा आपका आने वाला सप्ताह

पढ़ें- त्यौहार: 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर, 2015 तक

पढ़ें- शरद पूर्णिमा: चन्द्रमा सोलह कलाओं से संपन्न होकर करेगा अमृत वर्षा

अंक 11 का इस मंदिर से है गहरा संबंध 

पाकिस्तान की जिस जगह पर यह मंदिर है, उस जगह से 11 मुट्ठी मिट्टी हटाने पर यह मूर्ति प्रकट हुई थी इसलिए अंक 11 का इस मंदिर से गहरा संबंध है। माना जाता है कि इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमान की 11 परिक्रमा लगाने पर भक्तों की सभी चिंताए खत्म हो जाती हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

मंदिर का पुनर्निर्माण

हनुमान जी के इस मंदिर का इतिहास युगों पुराना है। पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर 18वीं शताब्दी में बना था। 1882 में इस मंदिर का पुनर्निर्माण हुअा था।

मंदिर में कब और कैसे जाया जाए

जनवरी से जुलाई तक का समय कराची जाने के लिए अच्छा माना जाता है। पाकिस्तान के इस शहर में एयरपोर्ट, रेल मार्ग और सड़क मार्ग की अच्छी सुविधाएं भी पाई जाती हैं। 

मंदिर के पास घूमने का स्थान

* यहां पर घूमने के लिए स्वामीनारायण मंदिर है।

* कराची में हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर ही मां काली का मंदिर भी है।

Advertising