यात्रा: पाकिस्तान में स्थित है भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2016 - 05:38 PM (IST)

भारत में जहां हर जगह हमें मंदिर देखने को मिलते है, वही पाकिस्तान में शिव मंदिर का होना एक चौंका देने वाली बात है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में लाहौर से करीब 270 किलोमीटर की दूरी स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर का संबंध पांडव और देवी सती की घटना से है। ‘कटासराज’ के इस शिव मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग स्थित है। 
 

कहा जाता है कि वनवास के दौरान पांडवों ने करीब 4 चार साल तक यहां रहकर कटासराज शिवलिंग की पूजा की थी। कटासराज में एक अनोखा सरोवर है, जिसका पानी दोरंगा है। कम गहरे रंग का पानी हरा है जबकि गहराई वाले स्थान का पानी नीला। इस सरोवर के विषय में यह भी मान्यता है कि इस मंदिर में शिव पार्वती का विवाह हुआ था और सती के अत्मदाह करने के बाद महादेव की आंख से गिरे आंसुओं से यहां सरोवर बन गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News