अद्भुत चमत्कार: इस मंदिर में घी से नहीं पानी से जलता है दीपक

Tuesday, Jun 28, 2016 - 03:35 PM (IST)

कालीसिंध नदी के किनारे नलखेड़ गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गड़िया गांव के पास गड़ियाघाट वाली माता जी के नाम से प्रसिद्ध है। लोग यहां होने वाले चमत्कार को देखकर श्रद्धा से शीश झुकाते हैं। इस मंदिर में घी से नहीं अपितु पानी से दीपक जलाया जाता है। दीपक में पानी डालने से यह किसी तरल पदार्थ की तरह चिपचिपा हो जाता है जिस कारण यह लगातार जलता रहता है। माता जी के इस अद्भुत चमत्कार को देखने के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं।

 

कहा जाता है कि पहले मंदिर में दीपक घी से जलाया जाता था परंतु लगभग 5 वर्ष पूर्व माता जी ने मंदिर के पुजारी को सपने में दर्शन देकर कहा कि पानी से दीपक जलाया जाए।

 

उन्होंने जब सुबह पानी से दीपक जलाया तो वह प्रज्वलित हो गया। तभी से आज तक कालीसिंध नदी के जल से दीपक प्रज्वलित किया जाता है।

 

बरसात के मौसम में यह दीपक नहीं जलता क्योंकि उस समय पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंदिर जलमग्न हो जाता है। जिसके कारण यहां पूजा नहीं होती। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन अर्थात पड़वा से पुन: ज्योत प्रज्वलित की जाती है। जो अगली बरसात तक लगातार प्रज्वलित रहती है।

 

Advertising