चारधाम यात्रा: एडवांस बुकिंग ने तोड़े रिकॉर्ड

Monday, May 02, 2016 - 09:58 AM (IST)

साल 2013 उत्तराखंड में आई भीषण जल प्रलय के उपरांत चार धाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह ठंडा पड़ गया था लेकिन 2016 में अप्रत्याशित रूप से बढ़ौतरी हो रही है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति को अब तक मिली बुकिंग के आधार पर यह जानकारी प्राप्त हुई है।

माना जा रहा है कि इस साल की यात्रा बीते वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने इस वर्ष आरंभ हो रही चार धाम यात्रा के आरंभ होने के सप्ताह भर पहले तक करीब 443 बसों की एडवांस बुकिंग की है। जो बीते दो साल की तुलना में तीन गुणा अधिक है।

चारधाम यात्रा संचालित करने वाले अधिकारियों ने बताया की अब तक महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश आदि प्रांतों से बुकिंग आई है। अभी तक चारधाम यात्रा के लिए बदरीनाथ धाम-37, बदरीनाथ-केदारनाथ-99, गंगोत्री-बदरीनाथ-केदारनाथ- 04 तथा यमुनोत्री-गंगोत्री-बदरीनाथ-केदारनाथ-303 बसों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

Advertising