Pics : बद्रीनाथ धाम में हिमपात, जम गई कंचन गंगा

Thursday, Jan 07, 2016 - 11:27 AM (IST)

उत्तराखंड में रुक-रुक कर हो रही हिमपात की वजह से बद्रीनाथ धाम, साथ लगते पहाड़ों की ऊंची चोटियां, नदी-नाले और पवित्र नदी कंचन गंगा बर्फ से जम गई हैं। भारत के अंतिम गांव माणा में बहने वाली अलकनंदा का जहां-जहां ठहराव है उस स्थान का पानी बर्फ में परिवर्तित हो गया है। 

हिमपात के चलते इस जगह से आगे बढ़ना मुश्किल हो गया है इसलिए सेना के रसद पदार्थ भी सैनिको के द्वारा खुद ही आगे लेकर जाए जाएंगे।

15 जनवरी के उपरांत सारा बद्रीनाथ धाम बर्फ की गिरफ्त में आ जाता है। भारी हिमपात में मंदिर और गेस्ट हाउसों की देखभाल के लिए मंदिर समिति के अधिकारियों को नियुक्त किया जाता है।

Advertising