Modern गणपति बप्पा फोन पर करते हैं भक्तों से बातें और पूरी करते हैं उनकी मुरादें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 11:44 AM (IST)

आज डिजिटल युग में भगवान भी 4G की तरह एडवांस होते जा रहे हैं। जहां आधुनिक युग में छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े व्यक्ति का मोबाईल के बिना गुजारा नहीं है वहीं सभी देवों में प्रमुख गणपति बप्पा भी मॉर्डन हो गए हैं और भक्तों से फोन पर बातें कर उनकी समस्याएं सुन पूरी करते हैं उनकी मुरादें।

यह सुनी-सुनाई या मनगढ़त बात नहीं है बल्कि वास्तविकता है मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जूनी इलाके में प्राचीन मंद‌िर अवस्थित है। माना जाता है की यह मंद‌िर परमार कालीन है और लगभग 1, 200 वर्ष पुराना है। जहां गणपति बप्पा व‌िदेशों में रहने वाले अपने भक्तों से मोबाइल फोन पर बात करते हैं और उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं। 

गणपति बप्पा ने भक्तों से फोन पर बातों का सिलसिला कैसे आरंभ किया इसके पीछे एक रोचक प्रसंग है। मंद‌िर के पंडित जी ने बताया की च‌िंतामन गणेश जी के प्रति भक्तों का विशेष लगाव है। अधिकतर बप्पा के भक्त व‌िदेशों में रहते हैं जब भी उन्हें किसी संकट का सामना करना पड़ता है तो वह अपने दिल की व्यथा बप्पा को मोबाईल के द्वारा फोन करके बताते हैं। विदेश से बप्पा के दर्शन जल्द से जल्द करने  आना संभव नहीं है लेकिन फोन करके कभी भी बप्पा से दिल की बात की जा सकती है।

गणपति बप्पा ने करीब 10 वर्षों से भक्तों से बातें करनी आरंभ की हैं। इससे पूर्व भक्त गणेश जी को पाती प्रेम की यानि चिट्ठी लिखकर भेजते थे। बप्पा का एक भक्त जर्मनी में रहता था। उसे कुछ परेशानी थी। उसने मंदिर के पुजारी को फोन करके कहा की उसकी बात बप्पा से करवा दें। भक्त की भावनाओं को मान देते हुए पुजारी ने उसकी बात बप्पा से करवा दी और उसके जीवन में आए संकट के बादल जल्द ही छट गए। 

कुछ दिन बाद भक्त का पुन: फोन आया और उसने बताया उसके जीवन में आया संकट बप्पा की कृपा से टल गया है। तभी से गणेश जी और भक्तों के बीच बातचीत का तार जुड़ गया। भक्त का फोन आते ही पुजारी जी गणेश जी के कान से फोन लगा देते हैं और फिर भक्त और भगवान में बातें होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News