आप भी बांधे इस ‘प्यारे भाई’ को राखी और पाएं मनचाहा उपहार

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2015 - 10:04 AM (IST)

ठाकुर बांके बिहारी को देश भर से रोज मिल रही हैं राखियां 

देश भर की लाखों-करोड़ों बहनों के ‘प्यारे भाई’ ठाकुर बांकेबिहारी को इन दिनों रोजाना राखियां मिल रही हैं। कई पत्रों में दिल को छू लेने वाले संदेश भी लिखे हुए हैं। मंदिर के सहायक प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि विगत 10 अगस्त से इन राखियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ था, जो 29 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व आने तक चलेगा। उन्होंने बताया कि डाक में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों लिफाफों में बेहद सुंदर राखियां, रोली, चावल, मेवा, मिश्री, टॉफी, सुपारी आदि जैसी वस्तुएं निकल रही हैं। 
 
मंदिर प्रबंधन ठाकुर जी के परमप्रिय भक्तों के इस भाव का आदर करते हुए उनके द्वारा भेजी प्यार से भेजी गई हर वस्तु को सहेजकर रख रहा है, ताकि रक्षाबंधन के अवसर पर श्रद्घालुओं की इन राखियों, सामग्रियों और पत्रों को प्रभु के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके।  
 
कई महिलाएं तो भगवान को राखी के साथ पाति भी भेज रही हैं, जिनमें बड़े ही मार्मिक संदेश लिखे हुए हैं। एेसी ही एक भक्त विद्या ने उज्जैन से भगवान को बहन केे रूप में संदेश भेजा है, ‘तुम्हारी बहन तुम्हारे लिए राखी भेज रही है। पूर्णिमा के दिन समय से बांध लेना।’  
 
उसने आगे कहा है, ‘मैं, मेरे पापा-मम्मी और छोटा भाई आदि सभी ठीक हैं। हम सब रोज तुम्हें याद करते हैं। मुझ पर और मेरे परिवार पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखना।’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News