जानिए, आपकी किस भूल की वजह से रहता है पर्स खाली

Wednesday, Jul 05, 2017 - 01:39 PM (IST)

पर्स एक ऐसी वस्तु है जिसमें धन को संचित किया जाता है। कई बार सुबह के समय तो पर्स नोटों से भरा होता है लेकिन शाम होने तक कुछ सिक्के ही शेष बचते हैं। आप जानते हैं ऐसा केवल आपकी भुल की वजह से होता है। पर्स में सिर्फ और सिर्फ धन रखना चाहिए। आप अपने पर्स पर नजर दौड़ा कर देखें की कितना अनावश्यक सामान उसमें ठूस कर रखते हैं। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार जानें अपनी गलतियां


पर्स में रखे गए पुराने बिल, कागज और हिसाब की पर्चियां केवल राहु की दशा बढ़ाती हैं। जो धन को टिकने नहीं देती। आप जितना भी पैसा ऐसे पर्स में रख लें, वो खाली ही रहेगा।


पर्स साफ-सुथरा और सुंदर होना चाहिए। पर्स का कपड़ा फट जाए या जिप खराब हो जाए तो उसे तुरंत ठीक करवाएं अन्यथा ऐसे पर्स को उपयोग में न लाएं। फटा पर्स पैसे का सबसे बडा दुश्मन होता है।


पर्स में खाने-पीने का सामान न रखें गुटखा-सुपारी जैसे मादक पदार्थ तो बिल्कुल नहीं अन्यथा आपके पास पैसा कभी भी नहीं रुकेगा। 


पर्स में रखी गई दवाईयां नकारात्मक ऊर्जा में बढ़ौतरी करती हैं और धन केवल दवाओं पर खर्च होता है। 


पर्स में ब्लेड, चाकू या अन्य नुकीले पदार्थ रखने से धन नहीं टिकता। 


ये रखें पर्स में 
चांदी व तांबे की चीजें रखने से सकारात्मकता आती है। 


देवी-देवताओं के चित्रपट रखने से सकारात्मकता और दैवीय ऊर्जा बढ़ती है। 


गौमती चक्र


कौड़ी


लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर पर्स में रख लें। जल्दी ही इच्छा पूरी होगी।
 

Advertising