Kundli Tv- पन्ना रत्न से जुड़ी ये बातें जानते हैं आप ?

Thursday, Nov 29, 2018 - 01:59 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का बहुत महत्व है। कहते हैं सारे नवग्रह मानव जीवन पर अपना प्रभाव डालते हैं। इन्हीं ग्रहों को ज्योतिष शास्त्र में कुछ रत्न समर्पित है। मतलब हर ग्रह एक-एक रत्न ओवर रूल करता है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति इन ग्रहों के अनुसार रत्न धारण करता है तो वे अपनी बहुत सी प्रॉब्लमस से छुटकारा पा सकता है। तो आइए आज हम बात करते हैं पन्ना रत्न के बारे में। ज्योतिष के अनुसार पन्ना रत्न बुध ग्रह का रत्न है, जिस कारण इसका स्वामी बुध है। आज कल के समय में एकदम शुद्ध पन्ने का मिलना काफी मुश्किल है लेकिन बावज़ूद इसके बाज़ार में बहुत हद तक शुद्ध पन्ना मिलना कोई कठिन काम भी नहीं है। तो अगर आप भी इसे धारण करना चाहते हैं तो कर सकते हैं परंतु इस बात का ध्यान रहे कि इसको धारण करते समय आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा वरना शुभ की जगह आपको इसके अशुभ प्रभाव प्राप्त होंगे, जो आपके जीवन की मुसीबतों का कारण बन सकते हैं।

आपको बता दें कि दोष पूर्ण पन्ना अन्य रत्नों की तरह नुकसानदायी होता है, अत: निम्न प्रकार के पन्ने कभी भी धारण नहीं करने चाहिए।

जाल सा गुंथा दिखने वाला पन्ना रत्न अशुभ माना जाता है। इसको धारण करने से व्यक्ति को अस्वस्थता होती है।

ज्योतिष में कहा गया है कि छोटी-छोटी टूटी धारियां वाला पन्ना रत्न वंशवृद्धि के लिए घातक सिद्ध होता है।

वहीं खुरदरा पन्ना धारण करने वाले के पशुधन का नाश होता है।

अगर कोई बिना चमक का पन्ना धारण करता है तो उसे धनहानि देता है।

सुनहरे रंग का पन्ना हर प्रकार से कष्टकारक होता है।

अगर पन्ने में रक्त के समान बिंदु दिखे तो ये सुख-संपत्ति का विनाश करता है।

शहद के रंग के समान का पन्ना माता-पिता के लिए कष्टप्रद माना जाता है।

कभी भी पीली बिंदियां दिखने वाले पन्ने को न पहनें, इससे संतान नाश की स्थिति पैदा होती है।

न पहनें पन्ना
अगर बुध की महादशा चल रही हो तो या बुध आठवें या 12वें भाव में बैठा हो तो पन्ना पहनने से व्यक्ति को अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

पन्ने को ओपल व हीरे के साथ नहीं पहनने से नुकसान होता है।

पन्ना रत्न धारण करने वाले हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी इसे मोती के साथ धारण न करें। 
गुस्सा आने पर क्यों पहना दिया जाता है मोती ?(video)

Jyoti

Advertising