Kundli Tv- इस एकादशी पर भर सकती है आपकी सूनी गोद - जाने कैसे

Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:57 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
बुधवार दिनांक 22.08.18 को श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारस को श्रावण पुत्रदा एकादशी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रों में पुत्रदा एकादशी का वर्णन द्वापर युग के आरंभ में महिष्मति नामक नगरी के राजा महीजित को ऋषि लोमश द्वारा दिया गया था। जिनके अनुसार वंशज के आभाव में पिंडदान व पितृ ऋण से मुक्ति नहीं मिलती, वंशज से ही इस लोक में यश व परलोक में शांति मिलती है। युधिष्ठिर के पूछने पर श्रीकृष्ण ने पुत्रदा एकादशी का व्रतांत सुनाया था जिसके अनुसार भद्रावती नगर में राजा सुकेतुमान व उनकी पत्नी शैव्या वंशज रहित थे। लोक परलोक की चिंता में राजा दुखी मन से वन को चल दिए। राजा प्यास के मारे भटकने लगा उसे एक सरोवर दिखा उसी समय राजा के दाहिने अंग फड़कने लगे। उस दिन पुत्रदा एकादशी थी व मुनि विश्वदेव सरोवर में स्नान करने आए थे। जिनके दर्शन पाकर राजा ने उनके चरणों में गिरकर अपना हाल सुनाया। ऋषि ने राजा को संतान देने वाली पुत्रदा एकादशी का व्रत करने के लिए कहा। कुछ समय बाद राज को पुत्र की प्राप्ति हुई। इस एकादशी के देवता बाल गोपाल हैं। इस दिन दीपदान व गौ सेवा का बड़ा महत्व है। इस एकादशी के विधिवत पूजन, व्रत व उपाय से संतान विद्वान बनती है, घर में लक्ष्मी का वास होता है तथा संतान संबन्धित सारे कष्ट दूर होते हैं।

स्पेशल पूजन विधि: घर के ईशान कोण में हरा कपड़ा बिछाकर कलश व बाल गोपाल का चित्र व संतान गोपाल यंत्र स्थापित कर विधिवत पूजन करें। गौघृत का दीप करें, चंदन से धूप करें, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, गौलोचन से तिलक करें, तुलसी पत्र चढ़ाएं, मखाने की खीर का भोग लगाएं तथा तुलसी की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद स्वरूप वितरित करें।

स्पेशल मुहूर्त: प्रातः 09:15 से प्रातः 10:15 तक। 
स्पेशल मंत्र: श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः॥

उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: बाल गोपाल पर कांसे के लोटे से जल चढ़ाएं। 

गुडलक के लिए: बाल गोपाल पर चढ़ी सुपारी जेब में रखें। 

विवाद टालने के लिए: बाल गोपाल पर 2 तुलसी पत्र चढ़ाएं।  

नुकसान से बचने के लिए: बाल गोपाल पर पीपल के पत्तों की माला चढ़ाएं। 

प्रॉफेश्नल सक्सेस के लिए: बाल गोपाल पर इलायची चढ़ाएं। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: बाल गोपाल पर हरा पत्ता चढ़ाकर टेक्स्टबुक में रखें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: बाल गोपाल पर चढ़ा सूखा धनिया गल्ले में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: "ॐ क्लीं कृष्णाय नमः" मंत्र का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: बाल गोपाल पर किशमिश चढ़ाएं। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: बाल गोपाल पर मिश्री चढ़ाएं।

स्पेशल टोटके: 
संतान सुख की प्राप्ति के लिए: हरे कपड़े में बंधी 5 मौसम्बी पेट से वारकर कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं। 

धन लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए: बाल गोपाल पर चढ़ा 5रु का सिक्का घर की उत्तर दिशा में छुपाकर रखें। 

संतान के कष्ट दूर करने के लिए: संतान की फोटो पर मोर पंख चिपकाकर बाल गोपाल पर चढ़ाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

कुंडली में बन रहा है ये योग तो ससुराल वाले भर देंगे जेब (देखें VIDEO)
 

Niyati Bhandari

Advertising