Kundli Tv- फंसे हैं किसी विवाद में तो इस देवी की करें पूजा

Wednesday, Nov 28, 2018 - 09:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
बुधवार दिनांक 28.11.18 को मार्गशीर्ष कृष्ण षष्ठी है जिसकी स्वामिनी आद्या शक्ति है व बुध का नक्षत्र अश्लेशा है जिसमें देवी का नागकेसर से पूजन का विधान है। इस योग में देवी अपर्णा का पूजन श्रेष्ठ है। अपर्णा देवी पार्वती का ही स्वरूप है। पौराणिक मतानुसार उमा ने महादेव के लिए हजारों वर्षों तक निर्जल व निराहार व्रत किया था। उपवास के समय खुले आकाश में वर्षा व धूप के विकट कष्ट सहे। पत्तों को भी त्यागने के कारण इनका नाम अपर्णा पड़ा। रामचरितमानस के अनुसार अपर्णा हिमालय व नैना की ज्येष्ठ पुत्री उमा हैं जो बाद में शंकर पत्नी पार्वती रूप में प्रसिद्ध हुई। नारद के परामर्श पर शंकर को वर रूप में पाने के लिए इन्होंने कठिन तप कर वृक्षों की कोपलों का भी भक्षण त्याग दिया था, तभी ये अपर्णा कहलाई। देवी अपर्णा के विशेष पूजन से व्यक्ति फेमस होता है, प्रतियोगिता में विजय मिलती है, विवादों में जीत हासिल होती है।

स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में हरा कपड़ा बिछाकर, कांसे के लोटे में जल, दूध, अक्षत, सुपारी, सिक्के, इत्र डालकर तथा लोटे के मुख पर श्रीफल रखकर अपर्णा कलश स्थापित करें साथ ही देवी पार्वती का चित्र रखकर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। कांसे के दीए में नारियल तेल का दीपक करें, मोगरे से धूप करें, गोलोचन चढ़ाएं, मौली, मूंग, इत्र, अर्पित करें व मिश्री का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से इस स्पेशल मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद भोग किसी कन्या को खिलाएं।

सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:25 से सुबह 09:25 तक।

शाम का स्पेशल मुहूर्त: शाम 17:30 से शाम 18:30 तक।

स्पेशल मंत्र: ॐ अपर्णायै नम:॥

स्पेशल टोटके: 
फेमस होने के लिए:
महादेवी पर चढ़ा हरा धागा लेफ्ट हेंड की भुजा पर बांधें। 

प्रतियोगिता में विजय के लिए: देवी अपर्णा पर चढ़ी केसर से नित्य मस्तक पर तिलक करें। 

विवादों में जीत हासिल करने के लिए: अपर्णा कलश पर चढ़ी नागकेसर हरे कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में रखें।

गुडलक के लिए: देवी अपर्णा कलश पर नागकेसर चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: देवी पार्वती पर चढ़ी 2 मौसम्बी 2 कन्याओं में बाटें।

नुकसान से बचने के लिए: कागज़ पर हरे स्केच पेन से "व्य्य" लिखकर देवी अपर्णा पर चढ़ाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: नोटबुक पर हरे स्केच पेन से "अपर्णा" लिखें।

बिज़नेस में सक्सेस के लिए: देवी अपर्णा पर चढ़ी सबूत सुपारी ऑफिस की दराज़ में रखें।

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति अपर्णा कलश पर नागकेसर चढ़ाएं।

लव में सक्सेस के लिए: देवी पार्वती पर चढ़ी मेहंदी से लेफ्ट हैंड की हथेली पर लवर का नाम लिखें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
Partner से बढ़ रहीं है दूरियां तो आजमाएं ये टोटका(Video)

Lata

Advertising