राजस्थान में एक करोड़ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति के गीत गाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Saturday, Aug 13, 2022 - 10:50 AM (IST)

जयपुर: राजस्थान में प्रदेश के सरकारी एवं निजी स्कूलों के एक करोड़ बच्चों ने देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। मुख्य समारोह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रमों की शृंखला में शिक्षा विभाग तथा कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने झंडा ऊंचा रहे हमारा, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, हम होंगे कामयाब जैसे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों के साथ राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ व राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ का भी गायन किया। इस अवसर पर वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के उपाध्यक्ष प्रथम भल्ला ने मुख्यमंत्री को विश्व रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टीफिकेट दिया जिसे मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों एवं समस्त प्रदेशवासियों को समर्पित किया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

Jyoti

Advertising