हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए आई.पी फाउंडेशन मॉरीशस में करवा रही है सम्मेलन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:46 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
World Hindi Secretariat: आई.पी फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ स्मिता मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही हैं। इस दिशा में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। डॉ स्मिता ने बताया की आप को जान कर खुशी होगी कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में हिंदी का उपयोग किया जा रहा है।
वे हिन्दी का उपयोग सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में कर रहे हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं है। इस दिशा में अभी और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। आई.पी फाउंडेशन हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपना सतत योगदान देता रहता है। इसी कड़ी में आगामी 3 और 4 अगस्त 2023 को मॉरीशस स्थित विश्व हिन्दी सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव करने जा रहा है । इसमें भारत के बारह प्रदेशों से तथा विदेश के दस देशों से 88 प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। आई.पी फाउंडेशन के तत्वावधान में यह दल 30 जुलाई की सुबह भारत से मॉरीशस रवाना होगा।
मॉरीशस में बहुत से लोग लोग भारतीय मूल के हैं और हिन्दी भाषी हैं। माननीय मोदी जी की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। डॉ स्मिता मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आई.पी फाउंडेशन के इस प्रयास से भारत सरकार को बल अवश्य मिलेगा।