हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए आई.पी फाउंडेशन मॉरीशस में करवा रही है सम्मेलन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

World Hindi Secretariat: आई.पी फाउंडेशन की ट्रस्टी डॉ स्मिता मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र में हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दिलाने का प्रयास कर रही हैं। इस दिशा में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। डॉ स्मिता ने बताया की आप को जान कर खुशी होगी कि संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) में हिंदी का उपयोग किया जा रहा है।

PunjabKesari World Hindi Secretariat 

वे हिन्दी का उपयोग सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में कर रहे हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं है। इस दिशा में अभी और मेहनत किए जाने की आवश्यकता है। आई.पी फाउंडेशन हिन्दी के प्रचार-प्रसार में अपना सतत योगदान देता रहता है। इसी कड़ी में आगामी 3 और 4 अगस्त 2023 को मॉरीशस स्थित विश्व हिन्दी सचिवालय में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव करने जा रहा है । इसमें भारत के बारह प्रदेशों से तथा विदेश के दस देशों से 88 प्रतिभागी भाग लेने जा रहे हैं। आई.पी फाउंडेशन के तत्वावधान में यह दल 30 जुलाई की सुबह भारत से मॉरीशस रवाना होगा।

PunjabKesari World Hindi Secretariat

मॉरीशस में बहुत से लोग लोग भारतीय मूल के हैं और हिन्दी भाषी हैं। माननीय मोदी जी की सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही है। डॉ स्मिता मिश्रा ने विश्वास व्यक्त किया है कि आई.पी फाउंडेशन के इस प्रयास से भारत सरकार को बल अवश्य मिलेगा।

PunjabKesari World Hindi Secretariat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News