क्यों हुआ समुद्र का पानी खारा, जानिए इसके पीछे का रहस्य ?

Tuesday, Dec 17, 2019 - 03:50 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बात से तो सब वाकिफ ही होंगे कि समुद्र का पानी बहुत ही खारा होता है और हर किसी के मन में इस बात को जानने के लिए उत्सुकता देखी गई है। बच्चा हो या बुढ़ा हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इसका पानी इतना खारा क्यों है? कहते हैं कि पहले समय में समुद्र का पानी खारा नहीं था, बल्कि सफेद और मीठा था। लेकिन आज हम आपको इसके पीछे जुड़ा रहस्य बताने जा रहे हैं।

शिव महापुराण में ऐसा उल्लेख मिलता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए वर्षों कठोर तपस्या की थी। उनकी इस स्थिति को देखकर तीनों लोक भयभीत हो उठे और इस समस्या का हल निकालने की कोशिश करने लगे। इतने में ही समुद्र देवता पार्वती के स्वरूप को देख मोहित हो गए। जैसे ही माता पार्वती की तपस्या पूरी हुई वैसे ही समुद्र देवता ने देवी के समक्ष विवाह का प्रस्ताव रख दिया। माता उमा ने समुद्रदेव से कहा कि मैं पहले से ही शिव की हो चुकी हूं। 

यह सुनकर समुद्र देवता को क्रोध आ गया और क्रोधवश वह भगवान शंकर को भला बुरा कहने लगे। समुद्र देवता ने माता पार्वती से कहा कि ‘उस भस्मधारी आदिवासी में ऐसा क्या है जो मुझमें नहीं है, मैं सभी मनुष्यों की प्यास बुझाता हूं और मेरा चरित्र दूध की तरह सफेद है। हे उमा, मुझसे विवाह के लिए हामी भर दो और समुद्र की रानी बन जाओ।’

समुद्र देवता के मुख से भगवान शंकर के लिए अपशब्द सुनकर माता पार्वती क्रोधित हो गईं और गुस्से में उन्होंने उन्हें श्राप दे दिया कि जिस मीठे पानी पर तुम्हें अभिमान है, वह खारा हो जाएगा और कोई भी मनुष्य तुम्हारा जल ग्रहण नहीं कर पाएगा। कहा जाता है कि तभी से समुद्र का पानी इतना खारा हो गया कि कोई भी व्यक्ति उसे ग्रहण नहीं कर सकता है।


 

Lata

Advertising