रमजान के कर्तव्यों को अंजाम देते हुए दुआ करें कि कोरोना से निजात मिले: मुख्तार अब्बास नकवी

Friday, Apr 17, 2020 - 12:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर लोगों की सेहत और सलामती के लिए प्रभावी कार्य कर रहे हैं। लोगों के सहयोग ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को काफी राहत दी है लेकिन चुनौतियां अभी कम नहीं हैं। इन चुनौतियों पर विजय तभी पाई जा सकती है जब हम केंद्र एवं राज्य सरकारों के सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई एवं मुस्तैदी से पालन करते रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने अपील की है कि रमजान के पवित्र महीने में लॉकडाऊन के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए हम अपने घरों पर ही रमजान के सभी कर्तव्यों को अंजाम देते हुए दुआ करें कि मेरे हिंदुस्तान एवं संपूर्ण दुनिया के इंसानों को कोरोना के कहर से निजात मिले।

Jyoti

Advertising