दिल फिसलने में माहिर होती हैं ये 4 राशियां, इश्क में लगाते हैं बिना सोचे छलांग !
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 11:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Flirtatious Zodiac signs: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन कुछ लोग इस एहसास में इतने जल्दी बह जाते हैं कि उन्हें आगे-पीछे कुछ सोचने की ज़रूरत ही नहीं लगती। वे इश्क़ में ऐसे डूबते हैं जैसे कोई बिना तैरना जाने समुंदर में कूद जाए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिनके जातक बेहद भावुक, रोमांटिक और तेज़ी से आकर्षण में बंधने वाले होते हैं। उनका दिल बड़ी आसानी से फिसल जाता है, और वे बिना ज़्यादा सोचे-समझे प्यार में छलांग लगा देते हैं। तो चलिए जानते हैं वो चार राशियां जो इश्क में सबसे जल्दी पड़ जाती हैं और जिनका दिल बार-बार बहक जाता है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले बहुत चुलबुले, बातूनी और आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं। इनकी बातचीत का अंदाज ही लोगों को खींच लाता है। इन्हें इश्क़ में पड़ने के लिए ज़्यादा समय नहीं चाहिए बस कोई दिलचस्प इंसान मिलना चाहिए जो इनके साथ घंटों बातें कर सके। भावनाओं को लेकर थोड़ा अस्थिर होते हैं इसलिए जल्दी दिल लगाते हैं और कभी-कभी जल्दी उकता भी जाते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग स्वभाव से बेहद आत्मविश्वासी होते हैं लेकिन जब बात प्यार की आती है तो इनका दिल बच्चा बन जाता है। इन्हें तारीफ बहुत पसंद होती है, और अगर कोई इन्हें सराहता है, तो ये दिल दे बैठते हैं। सिंह राशि वाले दिल खोलकर प्यार करते हैं और चाहते हैं कि उनका पार्टनर भी उतनी ही शिद्दत से प्यार करे। इन्हें अपने पार्टनर पर गर्व होता है और वे उनका पूरा ध्यान रखते हैं। लेकिन कभी-कभी ये जल्दबाजी में किसी से जुड़ जाते हैं।
मीन राशि
मीन राशि वाले बेहद संवेदनशील, कल्पनाशील और रोमांटिक होते हैं। इनका दिल कागज़ की नाव की तरह होता है- जरा-सी लहर आई और ये बह निकले। इन्हें सपनों का प्रेमी या प्रेमिका चाहिए होता है और जब कोई ज़रा-सा भी वैसा दिखता है, तो ये बिना सोचे-समझे दिल दे बैठते हैं। इनका इश्क फिल्मों की तरह होता है फैंटेसी से भरा हुआ। पर जब हकीकत सामने आती है, तब कभी-कभी इन्हें निराशा भी हाथ लगती है। फिर भी ये बार-बार प्यार में पड़ने से नहीं डरते। इनकी कमजोरी यह है कि ये लोग बहुत जल्दी भरोसा कर लेते हैं और कई बार दिल टूटता है।
तुला राशि
तुला राशि के जातक रिश्तों को बहुत अहमियत देते हैं। ये प्यार के बिना अधूरे महसूस करते हैं। इन्हें आकर्षण बहुत जल्दी होता है, कोई अगर थोड़ा भी अच्छा बोल दे या मुस्कुरा दे, तो ये उसका मतलब निकाल लेते हैं कि शायद ये मुझे चाहती है। तुला राशि वालों की सबसे बड़ी खासियत है कि वे किसी के भी लिए अपनी दुनिया बदल सकते हैं लेकिन बदले में चाहते हैं कि उन्हें भी प्यार और देखभाल मिले। इनकी कमजोरी यह है कि कभी-कभी आकर्षण को ही प्यार समझ बैठते हैं।