Kundli Tv- क्या है आपके खाने से कुंडली के ग्रहों का Connection

Monday, Jul 23, 2018 - 03:55 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)


यदि आप तीखे मसालों का प्रयोग अपने भोजन में ज्यादा करते हैं तो मंगल ग्रह का प्रभाव आप पर ज्यादा बढ़ रहा है। यदि आप सरसों का साग, कटहल की सब्जी या अचार ज्यादा खा रहे हैं तो समझना चाहिए कि मंगल ग्रह का असर आपके शरीर, मन और जीवन पर बढ़ रहा है क्योंकि इन खाने की चीजों का संबंध मंगल ग्रह से है।



यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अनुकूल है या मंगल कुंडली में कमजोर है तो ऊपर बताई गई चीजों का प्रयोग करने से मंगल से शुभ फल मिलेगा, आपको लाभ होगा। आपका पराक्रम बढ़ेगा, आपको अनुकूल ऊर्जा प्राप्त होगी और आपका भविष्य उज्जवल होगा लेकिन यदि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति ठीक नहीं है, मंगल छठे भाव, आठवें भाव या बारहवें भाव में बैठा हुआ है या मंगल पर क्रूर ग्रहों की प्रभाव ज्यादा है तो मंगल से संबंधित खान-पान से आपके जीवन में नेगैटिव प्रभाव बढ़ सकता है। अच्छे डाइटीशियन हर रंग की सब्जियों का प्रयोग भोजन में करने की सलाह देते हैं ताकि शरीर को हर रंग और पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में मिल सके। 



रंगों का कनैक्शन ग्रहों से होता है। सफेद रंग का शुक्र से, लाल रंग का मंगल से, हरे रंग का बुध से, पीले रंग का बृहस्पति से, नीले या काले रंग का शनि से। इस तरह इनका ज्योतिष से संबंध भी है यदि आप हर रंग की सब्जियों का अपने भोजन में प्रयोग करेंगे तो हर ग्रह का प्रभाव आपके शरीर पर पड़ेगा। जिस ग्रह से संबंधित चीजों की शरीर में कमी होगी, शरीर अपने आप उसे ग्रहण कर लेगा और आपकी डाइट बैलेंस हो जाएगी, आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

देव शयनी पर चंद्रमा करेंगे आपकी सभी परेशानियों को दूर (देखें VIDEO)
 

Lata

Advertising