साप्ताहिक राशिफल: व्यापार, कारोबार और प्यार में कैसी रहेगी आपकी स्थिति

Sunday, Nov 05, 2017 - 08:48 AM (IST)

मेष: पर्यटन, अध्यापन, डैकोरेशन , इलैक्ट्रानिक्स, एयर टिकटिंग का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी मगर किसी भी सरकारी काम के लिए अधमने मन से यत्न न करें। 5-6 नवम्बर को धन लाभ के लिए बेहतर समय, कारोबारी टूरिंग भी बेहतर रिजल्ट देगी, 7-8 नवम्बर को मित्रों, सज्जन-साथियों से मेल सहयोग तथा बेहतरी का सिलसिला, 9 से 11 नवंबर को पूर्व दोपहर तक कोर्ट-कचहरी  के कामों में सफलता तो मिलेगी, किंतु भरपूर जोर लगाना जरूरी होगा, फिर आगे समय बेहतर हालात बनाएगा।

 

वृष: धन-लाभ तथा कारोबारी टूरिंग के लिए समय बेहतर, खुशदिल मूड के कारण हर काम सहल दिखाई देगा, मगर राहू की कमजोर स्थिति के कारण घटिया लोगों से नुक्सान-परेशानी का डर, एहतियात रखें। 5-6 नवंबर को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली, जिंदादिली, स्वच्छंदता बनी रहेगी, 7-8 को व्यापार-कारोबार में लाभ, यत्न करने पर कोई कामकाजी मुश्किल हटेगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक बड़े लोगों से मेल सहयोग किंतु हल्की नेचर वाले लोगों से टैंशन-परेशानी रहेगी, फिर आगे समय आम तौर पर कामयाबी देने वाला।

 

मिथुन: वीजा, पासपोर्ट तथा जन-शक्ति बाहर भिजवाने का काम करने वालों को हर कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए, मगर व्यापार-कारोबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा, आमतौर पर सफलता साथ देगी, 5-6 नवंबर को खर्च बढ़ेंगे, न तो किसी की जमानत दें और न ही जिम्मेदारी में फंसें, मगर 7-8 को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक आमदन तो होगी मगर कामकाजी कामों की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी, फिर आगे समय भागदौड़ रखने वाला।

 

कर्क: सप्ताह का पहला तथा तीसरा हिस्सा धन लाभ, कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला मगर दरमियानी हिस्से में उलझनों-झमेलों से वास्ता रह सकता है, एहतियात रखें। 5-6 नवंबर को आमदन वाला सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, 7-8 को धन हानि, उलझनों-कठिनाइयों का डर, किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, मगर 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक कामकाजी दशा संतोषजनक, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फिर आगे समय भी अर्थ दशा कंफर्टेबल रखेगा।

 

सिंह: खर्चों का जोर, लेन-देन के काम भी सावधान रह कर निपटाएं, मगर राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी। 5-6 नवंबर को अफसरों के नर्म रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, 7-8 को व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ, यत्न करने पर कोई कारोबारी समस्या हल होगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक हर मोर्चा पर सचेत रहें, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करें, फिर आगे समय आम तौर पर सुधरेगा।

 

कन्या: सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, तेज-प्रभाव बना रहेगा, धन लाभ के लिए सितारा अच्छा, शनि के ढैया के कारण विपरीत हालात बनेंगे, एहतियात रखें। 5-6 नवंबर को धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ सकती है, 7-8 नवंबर को जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक आमदन के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद, फिर आगे समय उलझनों-झमेलों वाला।

 

तुला: सितारा सेहत तथा कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए ढीला, मगर यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ सकती है, प्रभाव-दबदबा भी बना रहेगा। 5-6 नवंबर को सेहत की संभाल जरूरी, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, मगर 7-8 को आम हालात बेहतर, हर मोर्चा पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा, फिर 9 से 11 नवंबर  पूर्व दोपहर तक कोई भी अदालती या जमीनी काम सहजता के साथ हाथ में न लें, अलबत्ता आगे समय बेहतर हालात बनाएगा।

 

वृश्चिक: घरेलू मोर्चों पर मधुरता-सौहार्द बने रहेगी, सफलता साथ देगी, अर्थ दशा तसल्लीबख्श मगर सेहत के प्रति अटैंटिव रहें। 5-6 नवंबर को दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति नर्म तथा सुहृदय बने रहेंगे, अर्थ तथा कारोबारी दशा भी अच्छी, 7-8 नवंबर को खान-पान संभल-संभाल कर करें, क्योंकि पेट बिगड़ा रह सकता है, मगर 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक बेहतरी होगी, वैसे कोई भी यत्न हल्के-फुल्के अंदाज के साथ न करें, आगे समय कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला।

 


धनु: विरोधियों के उभरने तथा सेहत के बिगडऩे का डर रहेगा, मगर कामकाजी दशा ठीक-ठाक रहेगी, वैसे भागदौड़ भी बनी रहेगी। साढ़ेसाती के कारण कोई न कोई पंगा जागृत रहा करेगा, एहतियात रखें। 5-6 नवंबर को किसी प्रबल शत्रु के कारण आपकी किसी योजनाबंदी के उखडऩे-बिगडऩे का  डर रहेगा, मगर 7-8 को व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, सफलता साथ देगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक सेहत खासकर पेट का ध्यान रखें, फिर आगे समय बेहतर समझें।

 


मकर: दुश्मनों की हरकतों तथा शरारतों पर नजर रखनी ठीक रहेगी, मगर अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, यदि किसी सरकारी काम के लिए यत्न करें तो भरपूर जोर लगाकर करें। 5-6 नवंबर को संतान के साथ सहयोग तथा उसकी मदद से बेहतरी के हालात बन सकते हैं। 7-8 नवंबर को विरोधियों की अनदेखी न करें, वर्ना आपकी कोई मुश्किल ज्यादा जटिल बनेगी, मगर 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक पारिवारिक मोर्चों पर सद्भाव, कारोबारी दशा भी तसल्लीबख्श, अलबत्ता आगे समय सुधरेगा।

 


कुंभ: किसी प्रबल शत्रु के कारण आम हालात टैंसड तथा पेचीदा बन सकते हैं, मगर अदालती कामों के लिए आपकी भागदौड़ बढिया रिटर्न देगी। 5-6 नवंबर को जमीनी तथा अदालती कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर तथा बड़े लोग मेहरबान रहेंगे, 7-8 नवंबर को इरादों में मजबूती, मनोबल तथा दबदबा बना रहेगा, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक न तो दुश्मनों को कमजोर समझें और न ही उन पर ज्यादा भरोसा करें मगर आगे समय कामकाजी कामों के लिए अच्छा।

 


मीन: मित्रों-सहयोगियों से मेलजोल-सहयोग, जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी, संतान भी सपोर्टिव रवैया रखेगी मगर घरेलू मोर्चों पर तनातनी रहने का डर। 5-6 नवंबर को बड़े लोगों की मदद से आप का कोई उलझा काम सुलझ सकता है, 7-8 नवंबर को यत्न करने पर जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिटर्न देगी, 9 से 11 नवंबर पूर्व दोपहर तक यत्न करने पर आपकी योजनबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, आम तौर पर बेहतरी के हालात बनेंगे, फिर आगे समय विपरीत हालात रखने वाला बनेगा।

Advertising