साप्ताहिक राशिफल: जानें, इस हफ्ते आपके हिस्से में आने वाली हैं कितनी खुशियां

Sunday, Oct 06, 2019 - 11:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज दिनांक 06.10.2019 तिथि अष्टमी तिथि के साथ कई जगहों पर नवरात्रों की पूजा का समापन हो जाएगा। लोग घरों व मंदिरों आदि में मां दुर्गा की पूजा के बाद विधि विधान के साथ कन्या पूजन करते हैं। नवरात्रों से शुरू हुआ ये सप्ताह नवरात्रि के साथ ही समाप्त हुआ है। बता दें आने वाले सप्ताह में भी त्यौहारों की झड़ी देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले खास पर्व और त्यौहार। साथ ही अपना साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां-

6 अक्तूबर- श्री दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, मेला श्री ज्वालामुखी, मेला श्री तारा देवी (हिमाचल), सरस्वती के लिए बलिदान
7 अक्तूबर- महानवमी, नवरात्रे समाप्त, सरस्वती विसर्जन
8 अक्तूबर- विजय दशमी (दशहरा), अपराजिता पूजन, श्री माधवाचार्य जयंती, मेला कुल्लू दशहरा प्रारंभ, वायुसेना दिवस, श्री बद्री नाथ धाम के कपाट बंद
9 अक्तूबर- पापाकुंशा एकादशी व्रत, भरत मिलाप, श्री गुरु रामदास जी प्रकाश दिवस (नानकशाही कैलेंडर)
10 अक्तूबर- पद्मनाभ द्वादशी, विश्व मानक दिवस

11 अक्तूबर- प्रदोष व्रत
12 अक्तूबर- मेला शाकम्भरी देवी (उत्तर प्रदेश), देवी मेला हथी हरा (कुरुक्षेत्र)।
इसके अलावा दशहरे पर हर संकट पर विजय पाने के लिए ज़रूर अपनाएं नीचे दिया गया खास उपाय-
देवी पूजन कर ठीक 12 बजे उन्हें 10 मीठे फल अर्पित करें और फिर गरीब बच्चों में बांट दें। ध्यान रहे इन्हें देवी को चढ़ाते समय 'ॐ विजयायै नम:' मंत्र  का जाप करें। बता दें ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस उपाय को मध्याह्न शुभ मुहूर्त (ठीक 12 बजे) में करना लाभदायक माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं व प्रचलित लोक किंवदंतियों के अनुसार श्री राम ने रावण को युद्ध में परास्त करने के बाद मध्यकाल में देवी की पूजन किया था। जिस कारण ऐसा करना हिंदू धर्म में लाभदायक माना जाता है।

Jyoti

Advertising