इस सप्ताह हो रहा है सावन का आगाज़, जानें किन राशियों को मिलेगा वरदान

Sunday, Jul 14, 2019 - 04:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज दिनांक 14 जुलाई को आषाढ़ महीने की त्रयोदशी की तिथि है। पंचांग के अनुसार आज ज्येष्ठ (सायं 5.26 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र मूला, योग: ब्रह्म (14-15 मध्य रात 3.27 तक), चंद्रमा वृश्चिक राशि पर (सायं 5.26 तक) तथा तदोपरांत धनु राशि पर प्रवेश करेगा, सायं 5.26 तक जन्मे बच्चे को ज्येष्ठ नक्षत्र की तथा उसके बाद मूला नक्षत्र की पूजा लगेगी।  इसके साथ ही आज से विजया-पार्वती का व्रत आरंभ हो रहा है। जो 20 जुलाई को समापन होगा। इस दौरान देवी पार्वती की विशेष तौर पर पूजा की जाती है। इसके साथ अनेक तरह की परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए अनेकर उपा करें। तो वहीं इस सप्ताह की 17 तारीख़ से सावन का महीना शुरू हो रहा है। जिस दौरान शिव जी को खुश करने के लिए उपाय किए जाएंगे। यहां जानें, क्या कहते हैं आपके इस हफ्ते के सितारे।

सूर्यास्त के साथ यदि कपूर का धुआं पूरे घर में किया जाए तो घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है।

ज्योतिष के अनुसार बांसुरी का इस्तेमाल सोच-समझकर करने से कई प्रकार के दोषो से रक्षा करती हैं।

बड़ों को प्रणाम करते समय उनके दाहिने पैर दाहिने हाथ से और बाएं पैर पर बाएं हाथ से छुकर प्रणाम करें।

जीवन से जुड़े तमाम तरह के कर्ज को दूर करने के लिए पूरे शहद से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इस अभिषेक से साधक के सिर से न सिर्फ सभी प्रकार के कर्ज उतर जाते हैं, बल्कि उसे सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करने से आरोग्य की प्राप्ति होती हैं और संतान का सुख मिलता है।

Jyoti

Advertising