साप्ताहिक राशिफल: इन राशियों की सेहत पर पड़ेगा मौसम का Negative प्रभाव

Sunday, Mar 25, 2018 - 10:23 AM (IST)

मेष: कोर्ट-कचहरी के कामों तथा दुश्मनों को सहजता से न लें, मगर आम हालात ठीक-ठाक बने रहेंगे, मान-सम्मान बना रहेगा, सोच-विचार में सकारात्मकता रहेगी। 25 मार्च को कामकाजी भागदौड़ तथा हिम्मत, उत्साह बना रहेगा, 26-27 मार्च को जमीनी तथा अदालती कामों में भरपूर जोर लगा कर यत्न करें, वर्ना नतीजा सही बरामद नहीं होगा, 28 से 30 दोपहर तक उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी, 30 दोपहर से 31 मार्च तक विरोधियों को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चहिए।


वृष: जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, कामकाजी दशा ठीकठाक, मित्रों तथा बड़े लोगों से मेल-मिलाप तथा सहयोग मगर घटिया लोगों के साथ निकटता नुक्सान दे सकती है। 25 मार्च को व्यापार-कारोबार की दशा  कंफर्टेबल रहेगी, 26-27 मार्च को मित्र-सज्जन-साथी सहयोग तथा साथ देंगे जबकि हल्की नेचर वाले लोगों से दूरी बनाए रखनी ठीक रहेगी, 28 से 30 दोपहर तक जायदादी कामों के लिए भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक समय बेहतर, यत्न करने पर योजना कुछ आगे बढ़ेगी।


मिथुन: भरपूर ध्यान देने पर कारोबारी कामों में कामयाबी तथा कदम बढ़त की तरफ, जमीनी-अदालती कामों में सफलता मिलेगी, मगर सेहत के लिए ग्रह ढीला समझें। 25 मार्च को कारोबारी दशा संतोषजनक, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, 26-27 को आमदन तथा कारोबारी टूरिंग के लिए सितारा अच्छा, मगर कामकाज में पूरी तरह अटैंटिव रहें, 28 से 30 दोपहर तक अपने कामों को निपटाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, उसकी सही रिटर्न मिलेगी, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक जायदादी तथा कोर्ट कचहरी के कामों के लिए सितारा अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

 

कर्क: उलझनें-झमेले उभरते रह सकते हैं मगर सरकारी कामों में सफलता मिलेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, कामकाजी कामों की दशा भी बेहतर, शत्रु आमतौर पर कमजोर रहेंगे, 25 मार्च को धन हानि, टैंशन-परेशानी तथा उलझनों से वास्ता रहेगा, मगर 26-27 को व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, मूड में खुशदिली रहेगी, 28 से 30 दोपहर तक मिट्टी, रेता, बजरी, भवन निर्माण सामग्री का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, 30 दोपहर से 31 मार्च तक बड़े लोग, सज्जन-साथी सुपोॢटव रुख रखेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

 

सिंह: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, आम कामों में कदम बढ़त की तरफ मगर गिरने तथा पांव के फिसलने का डर, खर्चों का भी जोर रहेगा। 25 मार्च को व्यापार-कारोबार में लाभ, 26-27 मार्च को वीजा-पासपोर्ट तथा जन शक्ति बाहर भिजवाने वालों को हर काम सावधानी के साथ करना चाहिए, खर्चों का जोर भी रहेगा, 28 से 30 दोपहर तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में विजय मिलेगी, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी सही रहेगी।

 

कन्या: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ, आमतौर पर कामयाबी तथा इज्जत-मान देने वाला मगर ढैया के कारण उलझनें, कठिनाइयां जरूर पैदा होती रहेंगी इसलिए अलर्ट रहें। 25 मार्च को जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, 26-27 को पानी, रसायनों, पैट्रोलियम, चिकनाईदार वस्तुओं, पेंट इत्यादि का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा, 28 से 30 दोपहर तक खर्च बढ़ेंगे, दूसरों के झमेलों से भी अपने आपको बचा कर रखें, मगर 30 दोपहर से 31 मार्च तक व्यापार-कामकाज की दशा अच्छी, मनोबल में सुदृढ़ता बनी रहेगी।

 

तुला: व्यापार-कारोबार में लाभ, उत्साह, हिम्मत तथा भागदौड़ की शक्ति बनी रहेगी, मगर राजकीय कामों के लिए अधमने मन से यत्न न करना ठीक रहेगा। 25 मार्च को धार्मिक कामों तथा कथा वार्ता में जी लगेगा, 26-27 को राज दरबार के कामों में कामयाबी तो मिलेगी, मगर पूरे जोर तथा जोश के साथ भागदौड़ करनी जरूरी होगी, 28 से 30 दोपहर तक आमदन वाला सितारा अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद रहेगी, 30 दोपहर से 31 मार्च तक हर मोर्चे पर सचेत रहना ठीक रहेगा।

 

वृश्चिक: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर विरोध पक्ष को कमजोर नहीं समझना चाहिए। 25 मार्च को पेट का ध्यान रखें, सफर भी टाल देना सही रहेगा, 26-27 को यत्न करने पर योजनाबंदी  कुछ आगे बढ़ेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, 28 से 30 दोपहर तक सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक धन लाभ वाला सितारा, कामकाजी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रिटर्न देंगे।

 

धनु: सेहत का ध्यान रखें, मौसम के प्रभाव से भी बचाव रखें मगर सरकारी व गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, विरोधी निस्तेज-निष्प्रभाव बने रहेंगे, 25 मार्च को कामकाजी दशा संतोषजनक,  26-27 को सेहत की संभाल रखें, खान-पान भी संभल कर करना सही रहेगा, मगर 28 से 30 दोपहर तक आम हालात सुधरेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक अफसरों के  नर्म रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, आम हालात सुधरे रहेंगे।

 

मकर: कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों में सफलता मिलेगी, धार्मिक कामों में ध्यान, मगर सेहत, खासकर पेट की संभाल रखें। साढ़ेसाती भी किसी न किसी पेचीदगी को जागृत  रख सकती है, एहतियात रखें। 25 मार्च को शत्रु सिर उठाते रह सकते हैं, ध्यान रखें, मगर 26-27 मार्च को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, घरेलू जीवन में किसी समय मधुरता तथा किसी समय कटुता का असर रहेगा, अलबत्ता 28 से 30 दोपहर तक खान-पान तथा सफर संभल कर करें, फिर 30 दोपहर से 31 मार्च तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी।

 

कुंभ: दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगड़ने का खतरा रह सकता है, मगर कामकाजी दशा संतोषजनक, धार्मिक कामों तथा कथा वार्ता में जी लगेगा। 25 मार्च को इरादों में मजबूती, बुद्धि निर्मल रहेगी, 26-27 मार्च को न तो शत्रुओं को कमजोर समझें और न ही उनकी नैगेटिव फोर्स का कम मूल्यांकन करें, मगर 28 से 30 दोपहर तक आम हालात बेहतर बनेंगे, व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, इज्जत बढ़ेगी, 30 दोपहर से 31 मार्च तक सेहत में गड़बड़ी, न तो सफर करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें। 

 

मीन: अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, उद्देश्य-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, सफलता साथ देगी, मगर शत्रुओं के कारण आप परेशान, टैंस तथा मायूस रह सकते हैं। 25 मार्च को जायदादी कामों में भागदौड़ अच्छी रिटर्न देगी, 26-27 मार्च को संतान का रवैया किसी समय सहयोगी तथा किसी समय लापरवाही वाला रहेगा, 28 से 30 मार्च दोपहर तक दुश्मनों की शरारतों तथा हरकतों पर नजर रखनी चाहिए, मगर 30 दोपहर से 31 मार्च तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अप्रोच रहेगी।

Punjab Kesari

Advertising