सप्ताहिक राशिफल: वीक के शुरू में इन राशि वालों को मिल सकता है Surprise

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
19 जनवरी से जनवरी के लास्ट सेकंड वीक की शुरूआत हो चुकी है। जो 19 से लेकर25 जनवरी तक चलेगा। पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की दश्मी तिथि से शुरू हुए इस माह में हिंदू धर्म के बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार पड़ेंगे। हिंदू धर्म में पहले से ही माघ मास को बहुत खास माना जाता है। परंतु इस दौरान पड़ने वाले त्यौहार इसकी महत्वता में और चार चांद लगा देते हैं। तो इससे पहले हम आपको इन सप्ताह के मुख्य त्यौहारों से जुड़े खास उपाय आदि बताएं। अपना सप्ताहिक राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Weekly Horoscope, साप्ताहिक राशिफल, 19 January to 25 january, Kundli Tv, weekly horoscope in hindi, rashifal in hindi, weekly rashifal, jyotish gyan, astrology in hindi, jyotish vidya, hindu shastra, punjab kesari
वैसे तो इस पूरे हफ्ते काफी़ पर्व पड़ रहे हैं परंतु इसमें से सबसे खास गुप्त नवरात्रों को माना जा रहा है। हिंदू धर्म में शारदीय, चैत्र तथा गुप्त नवरात्रि सभी का अधिक महत्व है। कहा जाता है प्रत्येक साल में गुप्त नवरात्रि दो बार मनाए जाते हैं। 2020 में पहले गुप्त नवरात्रि जनवरी की 25 जनवरी से प्रारंभ हो रहे हैं। जिस दौरान देवी दुर्गा का पूजन फलदायी रहने वाला है। इसके अलावा इस दौरान कुछ खास उपाय भी करने लाभदयाक होते हैं। आइए जानें नवरात्रि दौरान किए जाने वाले खास उपायों के बारे में- 

ज्योतिष और हिंदू शास्त्रों के अनुसार गु्प्त नवरात्र में माता दुर्गा जी को शहद को भोग लगाने से सुंदर रूप की प्राप्ति होती है और साथ ही व्यक्तित्व में तेज प्रकट होता है। 

इसके अलावा गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की आराधना पूजा-पाठ लाल रंग के आसन पर बैठकर करना अधिक शुभ माना गया है। इससे सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। 

जीवन में स्थाई लक्ष्मी पाने के लिए रोज़ाना पान में गुलाब की 7 पंखुरियां रखकर मां दुर्गा को चढ़ाएं।
PunjabKesari, Devi Durga, देवी दुर्गा
यहां जानें इस सप्ताह में आने वाले अन्य पर्व तथा त्यौहार-
20 जनवरी- को षटतिला एकादशी व्रत

21 जनवरी- तिल द्वादशी, राष्ट्रीय शक माघ मासारंभ

22 जनवरी- प्रदोष व्रत, मेरू त्रयोदशी (जैन)

23 जनवरी- मासिक शिवरात्रि व्रत, नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती

24 जनवरी- माघ (मौनी) अमावस, मेला मौनी अमावस (हरिद्वार, श्री  प्रयागराज)
PunjabKesari, Amavasya, आमवस्या
25 जनवरी- माघ शुक्ल पक्ष एवं माघ गुप्त नवरात्रे प्रारम्भ, हिमाचल स्टेटहुड डे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News