2020 साल में बाकी है 15 दिन, जानें इस दौरान किस राशि को मिलेगा प्यार भरा उपहार

Sunday, Dec 15, 2019 - 11:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज यानि 15 दिसंबर से इस साल का लास्ट थर्ड सप्ताह शुरू हो गया है। कहने का भाव है कि 2019 साल का अंत बहुत करीब आ चुका है। कुछ ही दिनों में नए साल 2020 का आगाज़ हो जाएगा। जिससे हर किसी को यही उम्मीद होगी कि वो अपने साथ केवल खुशियां लेकर आए। मगर इससे पहले कि आप आने वाले साल को अच्छा बनाने में लग जाएं। जान लें कि नए साल से पहले, 2019 साल खत्म होते-होते आपको क्या देकर जाने वाला है। इसके साथ ही जानें इस हफ्ते यानि 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक कौन-कौन से मुख्य त्यौहार व पर्व आदि पड़ेंगे। इसके अलावा अगर जानना चाहते हैं अपना साप्ताहिक राशिफल तो क्लिक करे यहां-

15 दिसंबर श्री गणेश चतुर्थी व्रत, सरदार पटेल एवं श्री अरबिन्दू घोष की पुण्य तिथि

16 दिसंबर विक्रमी पौष संक्रांति, सूर्य बाद दोपहर 3.27 (जालंधर समय) पर धनु राशि पर प्रवेश करेगा, आचार्य श्री तुलसी दीक्षा दिवस (जैन)

19 दिसंबर रुक्मिणी अष्टमी

21 दिसंबर श्री पार्श्वनाथ जयंती (जैन)। 

यहां जानें कुछ ऐसे उपाय जिससे आने वाले साल में आपको मिलेगी खुशियों की बहार-
पांच कमल गट्टों को गुलाब के इत्र के साथ देवी लक्ष्मी को अर्पण करें तथा श्रीं मंत्र का 11 बार जाप करें घर आते समय 2 कमलगट्टे लक्ष्मी जी के चरणो से स्पर्श करके घर लाकर पर्स में रखें।

पान के पत्ते पर लाल गुलाब का पुष्प रखकर पीपल के पेड़ के नीचे रखें तथा प्रणाम करें और अपनी बरकत की प्रार्थना करें निर्धन लोगों को भोजन कराएं।

Jyoti

Advertising