साप्ताहिक राशिफल: आने वाले सप्ताह में इन राशि वालों को मिल सकते हैं Surprises

Sunday, Oct 20, 2019 - 11:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज ता. 20 अक्टूबर, 2019 से अक्टूबर माह के तीसरे हफ्ते का प्रारंभ हो रहा है। हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी कुछ खास पर्व व त्यौहार मनाए जाएंगे। इसके अलावा बता दें कार्तिक मास चल रहा है। इस दौरान भगवान विष्णु जी की पूजन करना अति फलदायी माना जाता है। साथ ही अपना साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए क्लिक करें यहां। 

जानें इस सप्ताह के व्रत और त्यौहार-
20 अक्टूबर
श्री गुरु हरकृष्ण जी गुरयाई प्राप्ति दिवस, श्री गुरु हरि राय जी ज्योति ज्योत समाये दिवस, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गुरयाई मिली (नानकशाही कैलेंडर)

21 अक्टूबर अहोई अष्टमी व्रत

22 अक्टूबर स्वामी रामतीर्थ  जयंती

23 अक्तूबर राष्ट्रीय शक कार्तिक मास तथा हेमंत ऋतु प्रारंभ, आखिरी चहार (मुस्लिम), भंडारा श्री हरि ओम जी (माणकपुर शरीफ), प्रारंभ

24 अक्टूबर रमा एकादशी व्रत, कौमुदि महोत्सव प्रारंभ, संयुक्त राष्ट्र दिवस , विश्व पोलियो दिवस

25 अक्टूबर गोवत्स द्वादशी, प्रदोष व्रत

25-26 अक्टूबर धन त्रयोदशी, 26 अक्टूबर श्री धन्वंतरि जयंती, श्री हनुमान जयंती (उत्तर भारत), मासिक शिवरात्रि व्रत।

इसके अलावा करें ये ज्योतिष उपाय- 
प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार व शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. संभव हो तो उनको बनारसी पान का बीड़ा भी अर्पित करें। 

पितृ और कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए कौवे को भोजन कराएं। माना जाता है इससे अनिष्ट व शत्रु का भी नाश होता है। साथ ही साथ ऐसा करने से शनि देव भी प्रसन्न होते हैं।

अपने घर की दीवारों पर ऐसा कोई चित्र न लगाएं जिससे आपकी भावनाएं विकृत होती हों।

अहोई अष्टमी के दिन माता अहोई का व्रत करें और विधि वत इनका पूजन करते हुए अपनी संतान की खुशहाली का कामना करें। 
 
दिवाली के मौके पर घर को खूबसूरत रंगों से सजाएं। यानि घर के अंदर बाहर रंगोली बनाएं। 

धनतेरस पर घर में दीप माला ज़रूर करें।

देवी लक्ष्मी का विधि वत पूजन करें और उन से अपनी पेरशानियां से मुक्ति की प्रार्थना करें। 

 
 

Jyoti

Advertising