साप्ताहिक राशिफलः जानें, मई का ये पहला हफ्ता कैसा होगा आपको लिए

Monday, May 04, 2020 - 09:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 21, वैशाख कृष्ण तिथि द्वादशी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2077, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1942, दिनांक 14 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी वैशाख प्रविष्टे 27, वैशाख माह शुक्ल पक्ष तिथि दशमी। इसके अलावा इस सप्ताह में कुछ विशेष त्यौहार पडेंगे। 04 गौण मोहिनी एकादशी, वैष्णव मोहिनी एकादशी, मोहिनी एकादशी पारण, परशुराम द्वादशी, अग्नि नक्षत्रम् प्रारम्भ। 05 मई प्रदोष व्रत। 06 मई नरसिंह जयन्ती, छिन्नमस्ता जयन्ती। 07 मई वैशाख पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत, अन्वाधान, कूर्म जयन्ती, बुद्ध पूर्णिमा, चित्रा पूर्णनामी। 07 मई इष्टि, ज्येष्ठ प्रारम्भ *उत्तर, नारद जयन्ती। साथ ही साथ अपना साप्ताहिक राशिफ जानने के लिए यहां क्लिक करें। 



मोहिनी एकादशी- 
प्रात: सूर्य को अर्घ्य दें और भगवान राम की आराधना करें। उन पर पीले फूल, फल, पंचामृत और तुलसी अर्पित करें। फिर इनके नाम का ध्यान करें और उनके मंत्रों का जप करना चाहिए। इस दिन सिर्फ पानी या फलाहार लेकर व्रत करने से उत्तम शुभफल मिलता है।

परशुराम द्वादशी-
सूर्योदय होते ही उठें और स्नान ध्यान से निवृत होकर व्रत का संकल्प लें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा करे। इस दिन व्रत करने वाले को निराहार रहना चाहिए।

वैशाख पूर्णिमा व्रत-
प्रात:काल स्नान करके व्रत रखें और रात में फूल, धूप, दीप, अन्न, गुड़ आदि से चंद्रमा की पूजा करें व जल चढ़ाएं। पूजा के बाद ब्राह्मण को जल से भरा हुआ घड़ा दान करें। इसके साथ ही पकवान भी दान करें। 
 

Jyoti

Advertising