साप्ताहिक राशिफल: जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहेगा क्रिसमस का दिन

Sunday, Dec 25, 2016 - 09:22 AM (IST)

मेष
स्वास्थ्य में गड़बड़ी की आशंका मगर राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक, 25 दिसम्बर को अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आमतौर पर सफलता मिलेगी। 26, 27 दिसम्बर के दिन सेहत के लिए ढीले, खान-पान भी मर्यादा से करना चाहिए मगर 28 से 30 शाम तक धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, उद्देश्य-मनोरथ भी हल होंगे। 30 दिसम्बर सायं से 31 दिसम्बर तक सरकारी तथा गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, मान-यश की प्राप्ति।

 

वृष
किसी न किसी पहलू से मन अशांत, परेशान तथा डिस्टर्ब-सा रहेगा, पांव फिसलने का भी डर बना रहेगा,  मगर कामकाजी दशा संतोषजनक, कामयाबी मिलेगी। 25 दिसम्बर को दुश्मनों की शरारतों तथा उछल-कूद पर नजर रखनी चाहिए, मगर 26-27 दिसम्बर को व्यापारिक तथा कामकाजी कामों की दशा अच्छी, घरेलू मोर्चे पर डिस्टर्बैंस बनी रहेगी। अलबत्ता 28 से 30 शाम तक सेहत का ध्यान रखें, मौसम के प्रभाव से भी अपना बचाव रखना ठीक रहेगा। फिर 30 शाम से 31 दिसम्बर तक आमतौर पर हालात बेहतर,  यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी। 

 

मिथुन
जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, मान-सम्मान बना रहेगा, मगर दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा। 25 दिसम्बर को इरादों में मजबूती, अर्थ दशा भी ठीक, 26-27 दिसम्बर को कमजोर दिखने वाले शत्रु की भी अनदेखी न करें क्योंकि विरोधी कभी भी आपको बख्शेगा नहीं मगर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सपोर्टिव रुख रखेंगे। 30 शाम से 31 दिसम्बर तक सेहत, खासकर पेट का ध्यान रखना ठीक रहेगा।

 

कर्क
सप्ताह का पहला तथा आखिरी हिस्सा बेहतर हालात रखने वाला, मगर दरम्यानी हिस्से में विपरीत हालात के साथ वास्ता बना रह सकता है, ध्यान से रहें। 25 दिसम्बर को जायदादी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी। 26-27 दिसम्बर को मन तथा बुद्धि गलत सोच के प्रभाव में रहेगी, संतान का रवैया भी कुछ डावांडोल-सा रहेगा। फिर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक न तो विरोधियों पर भरोसा करें और न ही उन्हें कमजोर समझें, मगर 30 शाम से 31 दिसम्बर तक कामकाजी कामों में बेहतरी होगी, भागदौड़ भी लाभप्रद रहेगी।

 

सिंह
न तो कोर्ट-कचहरी के कामों को सहजता से लें और न ही विरोधियों को कमजोर समझें, मगर संतान सहयोगी तथा सपोर्टिव रुख रखेगी। 25 दिसम्बर को कामकाजी भागदौड़ रहेगी, प्रभाव-दबदबा बना रहेगा। 26-27 दिसम्बर को जमीनी तथा किसी अदालती काम में कोई पेचीदगी जाग सकती है इसलिए यत्न सोच-समझ कर ही करें। फिर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी। संतान के रुख पर भरोसा किया जा सकता है, 30 शाम से 31 दिसम्बर तक विरोध पक्ष की सरगर्मी या शरारत बढ़ सकती है, ध्यान से रहें।

 

कन्या
हल्की नेचर वाले किसी साथी से बचाव रखें, मगर अदालती काम में आपकी पैठ बढ़ेगी, इज्जत बढ़ेगी, सोच-विचार में भी गंभीरता रहेगी। 25 दिसम्बर को कारोबारी कामों की दशा कंफर्टेबल रहेगी। 26-27 दिसम्बर को घटिया लोग आपको परेशान रख सकते हैं इसलिए उनसे निकटता न रखें, मगर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक अदालती तथा जमीनी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी। मान-यश की वृद्धि, 30 शाम से 31 दिसम्बर तक हालात बेहतर बने रहेंगे।

 

तुला 
ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई धन राशि न कहीं फंस जाए मगर मित्रों, सज्जन-साथियों से मेल सहयोग, आम तौर पर सफलता साथ देगी। 25 दिसम्बर को कामकाजी दशा ठीक-ठाक, 26-27 दिसम्बर को न तो कारोबारी टूर करें और न ही अपनी कोई पेमैंट किसी के नीचे फंसाएं। फिर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक बड़े लोग तथा सज्जन-मित्र सहयोग तथा सपोर्टिव रुख रखेंगे, मान-यश की प्राप्ति, 30 शाम से 31 दिसम्बर तक जायदादी कामों में कामयाबी मिलेगी।

 

वृश्चिक
सप्ताह का पूर्वार्ध विपरीत  हालात रखेगा, किन्तु उत्तरार्ध कदम को बढ़त की तरफ रखेगा। साढ़ेसाती भी किसी न किसी पंगे को जागृत रखने वाली है, एहतियात रखें। 25 दिसम्बर को नुक्सान का डर, खर्च भी बढ़ें रहेंगे। मगर 26-27 दिसम्बर को अशांत, बेचैन, डावांडोल मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने का हौसला न रखेंगे। मगर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक समय धन-लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, फिर 30 शाम से 31 दिसम्बर तक समय बेहतर, कामकाजी कामों को निपटाने के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी।

 

धनु
न तो लेन-देन के काम बे-ध्यानी से करें और न ही उधारी के चक्र में फंसें, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे। चूंकि साढ़ेसाती चल रही है इसलिए हर कदम फूंक-फूंककर रखना चाहिए। 25 दिसम्बर को कारोबारी कामों की दशा अच्छी, मगर 26-27 दिसम्बर को न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही कोई काम जल्दबाजी में निपटाएं, खर्च भी बढ़ेंगे। फिर 28 से 30 शाम तक कामकाजी दशा सुखद, यत्नों में विजय मिलेगी। 30 शाम से 31 दिसम्बर तक आमदन अच्छी, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद।

 

मकर
उलझनों, झमेलों से सावधानी रखनी चाहिए मगर कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों में आपकी पैठ बनी रहेगी। 25 दिसम्बर को सफलता साथ देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, 26 से 27 दिसम्बर  धन-लाभ वाले दिन, यत्न करने पर किसी उलझे-रुके काम में कुछ पेशकदमी होगी। 28 से 30 दिसम्बर शाम तक समय उलझनों-मुश्किलों वाला, खर्च जायज तथा फिजूल दोनों तरह का होगा, मगर 30 शाम से 31 दिसम्बर तक कारोबारी दशा पहले जैसी बनी रहेगी।

 

कुंभ
अफसरों के नाराजगी वाले रुख के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं मगर कारोबारी कामों में लाभ, शत्रु भी कमजोर रहेंगे। 25 दिसम्बर को धार्मिक कामों में ध्यान, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी, 26 से 27 दिसम्बर को सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में मुश्किलें उत्पन्न होती रहेंगी, सम्मान को भी ठेस लगने का डर रहेगा। 28 से 30 दिसम्बर शाम तक आमदन वाला सितारा, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी। 30 शाम से 31 दिसम्बर तक समय नुक्सान, खर्चों तथा उलझनों वाला।

 

मीन
राजकीय कामों में कामयाबी, आम हालात अनुकूल चलेंगे मगर मन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, नुक्सान का भी डर। 25 दिसम्बर को पेट का ध्यान रखें मगर 26-27 दिसम्बर को बुद्धि गलत कामों की तरफ भटकती रह सकती है, कोई बाधा-मुश्किल भी उभरेगी मगर 28 से 30 दिसम्बर शाम तक राज दरबार के कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान रहेंगे। 30 शाम से 31 दिसम्बर तक व्यापार-कारोबार में लाभ, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
 

Advertising