Weekly Horoscope: एक साथ इन राशि वालों पर मिलकर कृपा करेंगे श्री हरि व महादेव

Sunday, Jun 14, 2020 - 01:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 14 जून, दिन रविवार सूर्य अपनी राशि बदल रहे हैं। जिसे लेकर लेकर धार्मिक संगठनों में चर्चा शुरू हो गई है। बता दें इस परिवर्तन दौरान सूर्य रविवार 14 जून सूर्य राशि मिथुन में रात्रि 11:53 पर प्रवेश करेंगे। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में योगिनी एकादशी, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत तथा श्री बद्रीनाथ धाम का प्रमुख उत्सव घंटाकर्ण मनाया जाएगा। इसके अलावा 23 जून को रथ यात्रा भी, जिस पर फिलहाल तो चर्चा हो रही है। पूर्णिमा वाले दिन संपन्न होने वाली रथ यात्रा इस माह के प्रमुख त्यौहारों में से एक मानी जाती है। बता दें आषाढ़ माह में आने यूं तो ये सारे त्यौहारों का हिंदू धर्म में अपना महत्व है। मगर एकादशी तथा प्रदोष व्रत को अधिक महत्व प्रदान है। तो चलिए जानते हैं इन दोनों पर्व वाले दिन किए जाने वाले खास उपायों आदि के बारे में। मगर उससे पहले अपना साप्ताहिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें। 

विष्णु की पूजा के साथ अगर मां लक्ष्मी का पूजन भी किया जाए तो अपार धन-दौलत की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति भी इस दिन व्रत का पालन करता है उसे पूरा दिन  'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। यहां तक कि उठते-बैठते एंव स्नान करते समय भी इसी मंत्र का उच्चारण करते रहना चाहिए। इसके पश्चात् भगवान श्री विष्णु को वस्त्र, चन्दन, जनेऊ, गंध, अक्षत, पुष्प, धूप-दीप, नैवेद्य, ताम्बूल आदि समर्पित करके आरती उतारनी चाहिए। 

इसके अलावा प्रदोष वाले दिन “ॐ ह्रीं क्लीं नम: शिवाय स्वाहा का 108 बार गाय के घी व हवन सामग्री से यज्ञ करें। कुछ ही दिनों नें आपकी शिव कृपा से होने वाले चमत्कार दिखाई देने लगेंगे।

Jyoti

Advertising