रंग रंगीली होली के बाद आएंगे ये व्रत और त्यौहार

Sunday, Mar 24, 2019 - 10:19 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 11, चैत्र कृष्ण तिथि चतुर्थी, रविवार, विक्रमी संवत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1941, दिनांक 3 (चैत्र) को होकर समाप्ति विक्रमी चैत्र प्रविष्टे 17, चैत्र कृष्ण तिथि दशमी, शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार : 24 मार्च श्री गणेश चतुर्थी व्रत, विश्व तपेदिक दिवस, 25 मार्च श्री रंग पंचमी, मेला नवचंडी (मेरठ), मेला गुरु राम राय (देहरादून) 26 मार्च एकनाथ षष्ठी, 27 मार्च शीतला सप्तमी, ऋषभ देव जयंती (जैन), 28 मार्च शीतलाष्टमी, मेला शीतला माता (कुराली)।

इस ज्योतिषीय उपाय से 1 हफ्ते में छूट जाएगा नशा(video)

Lata

Advertising