Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 23 सितंबर से 29 सितंबर, 2018 तक

Sunday, Sep 23, 2018 - 11:17 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 7, भाद्रपद शुक्ल तिथि चतुर्दशी, रविवार, विक्रमी संवत् 2075, राष्ट्रीय शक संवत् 1940 दिनांक 1 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 13, आश्विन कृष्ण तिथि चतुर्थी शनिवार को होगी।

पर्व, दिवस तथा त्यौहार: 23 सितम्बर अनंत चतुर्दशी व्रत, राष्ट्रीय शक आश्विन मास तथा सूर्य दक्षिण, गोलारंभ, विषुव दिवस, राव तुला राम पुण्य तिथि, मेला बाबा सोढल (जालंधर), मेला छपार (मालेरकोटला), 24 सितम्बर श्री सत्य नारायण व्रत, प्रोष्ठ पदी-महालय श्राद्ध प्रारंभ, पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध (पूर्णिमा प्रात: 7.18 जालंधर टाइम पर  लगेगी), 25 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा, पितृ (श्राद्ध) पक्ष प्रारंभ, तिथि प्रतिपदा का श्राद्ध (प्रात: 8.23 के बाद),  मेला श्री गोइंदवाल साहिब, मेला गुग्गा पीर (लुधियाना), पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मदिवस, 26 सितम्बर तिथि द्वितीया का श्राद्ध (प्रात: 8.57 के उपरांत) 27 सितम्बर तिथि तृतीया का श्राद्ध (प्रात: 9.03 के पश्चात), विश्व पर्यटन दिवस, 28 सितम्बर भरणी श्राद्ध, तिथि चतुर्थी का श्राद्ध (प्रात: 8.45 के उपरांत), श्री गणेश चतुर्थी व्रत, शहीद-ए-आजम भगत सिंह जन्मदिवस, 29 सितम्बर विश्व हृदय देखभाल दिवस, तिथि पंचमी का श्राद्ध। (प्रात: 8.04 के पश्चात)।



अगर आपने घर में पाल रखा है तोता तो ये वीडियो ज़रूर देखें 

Lata

Advertising