घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए जरूर आजमाएं ये उपाय
punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 11:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में किसी तरह का कोई संकट न आए और इसके लिए हर इंसान बहुत मेहनत भी करता है। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहे इसके लिए व्यक्ति कई तरह के उपाय करता है। जैसे कि आज बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित होता है, इसके लिए ऐसा माना जाता है कि इस दिन गए उपाय व्यक्ति को मनवांछित फल प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन गणेश जी की पूजा करनी चाहिए और मंदिर में जाकर भगवान को दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से बहुत जल्द ही शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं।
बुधवार को मूंग की दाल दान करने से कष्टों का निवारण होता है। किसी गरीब अथवा जरूरतमंद को मूंग का दान करें और फिर देखें कि कैसे आपके सभी दुख दूर हो जाते हैं। साथ ही ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति को हर काम में तरक्की भी मिलती है।
कहते हैं कि जिनकी कुंडली में बुध ग्रह दोष होता है, वे लोग खासकरके इस दिन गणेश भगवान को मोदक का प्रसाद चढ़ाएं। इससे ग्रह दोष कम होना शुरू हो जाता है।
इस बात को तो सब जानते ही हैं कि गाय को हिंदू धर्म में पूजनीय माना गया है। बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाने से सभी देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है। अगर हरी घास खिलाना संभव न हो तो गाय को सुबह की पहली रोटी खिलाने से लाभ मिल सकता है।
बुधवार के दिन गणेश भगवान को सिंदूर चढ़ाने से लाभ मिलता है। ऐसा करने से सभी परेशानियों का भी निवारण होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।