दिमाग ठीक कर देता है पन्ना, पहनने से पहले बरतें सावधानी

Tuesday, Nov 07, 2017 - 11:51 AM (IST)

पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधि रत्न है। इसे पहनने से बुध ग्रह से संबंधित समस्त दोष शांत हो जाते हैं। पन्ना वैवाहिक जीवन में मधुरता लाता है। संतान प्राप्ति तथा धनवृद्धि वाला रत्न है, जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति ठीक न हो तथा जिनकी राशि मिथुन या कन्या हो उन्हें पन्ना विशेष शुभदायक होता है। यदि विद्यार्थी पन्ना पहनें तो बुद्धि तीक्ष्ण होती है। सरस्वती की कृपा होती है। प्रेमी यदि प्रेमिका को पन्ना गिफ्ट करता है तो प्यार जरूर सफल होता है, इसे धारण करने से मन एकाग्र हो जाता है।

 

पन्ना व्यक्ति को संयमित करता है, साथ ही मानसिक शक्ति प्रदान करता है। बुध ग्रह का संबंध वाणी से है इसलिए पन्ना बहुत ज्यादा लाभकारी है। जिन लोगों के पास धन नहीं रुकता, उन्हें पन्ना पहनना चाहिए। पन्ना कम से कम सवा पांच रत्ती का धारण करना चाहिए। पन्ना सोने, चांदी या प्लैटिनम की अंगूठी में जड़वाना चाहिए। रत्न पहनने से पहले जन्मकुंडली के आधार पर उसका चयन करना चाहिए कि वह उक्त जातक को उपयुक्त होगा कि नहीं। फिर भी किसी ज्योतिषी की सलाह अवश्य लें क्योंकि हर व्यक्ति की कुंडली में अन्य ग्रहों, दशा, अंतर्दशा आदि का भी विचार किया जाता है।

Advertising