परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए आज ही शुरू कर दें ये काम
punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 12:22 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि सब जानते हैं कि बच्चों के एग्जाम शुरू होने वाले हैं, अच्छे नंबर पाने के लिए बच्चे कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उन्हें सफलता प्राप्त हो। अब ये तो सभी जानते हैं कि अच्छे मार्कस पाने के लिए पढ़ाई करनी बहुत ज़रूरी है लेकिन क्या आप जानते हैं मेहनत के साथ-साथ आपको एक ऐसा काम करने की भी ज़रूरत है जिससे आपकी सफलता निश्चित हो जाएगी। जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने स्टूडेंट्स को मनचाही सफलता मिल सकती है। बता दें कि ये उपाय इतने आसान है जिन्हें करने में न तो ज्यादा पैसे लगते हैं और न ही ज्यादा समय। तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपको एग्जामस अच्छे हो और आपको अच्छे अंक प्राप्त हो तो इन उपायों को ज़रूर अपनाएं।
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को बुद्धि और विवेक के देवता कहा जाता है, इसलिए स्टूडेंटस के लिए इनकी पूजा करना बहुत लाभदायक साबित हो सकता है। कहा जाता है कि अगर विद्यार्थी इनसे संबंधित कुछ चीज़ें अपने स्टडी टेबल पर रखनी चाहिए।
ज्योतिष के अनुसार विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई की टेबल पर थोड़े से चावल के ढेरी बनाकर उसके ऊपर एक सुपारी (पूजा वाली) में कलावा लपेट कर गणेश जी के प्रतीक के रूप में स्थापित करना चाहिए। इसके अलावा गणेश जी की छोटी सी मूर्ति को भी स्टडी टेबल पर रख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि गणेश जी का मुख पूर्व या उत्तर या उत्तर पूर्व ही हो।
स्टडी टेबल के पास जहां गणेश जी की मूर्ति रखी हो उसके दाहिनी ओर अपनी सबसे प्रिय पुस्तकें और कलम मूर्ति रखें। इसके साथ ही जो विषय कठिन लगते हैं वे पुस्तकें भी गणेश प्रतिमा के सामने रखें ताकि बुद्धि के देवता की कृपा हो और आप उन विषयों को भी आसानी से पढ़ सके।
जब भी पढ़ना शुरू करनें उससे पहले गणेश जी के स्थापित किए प्रतीक के सामने बैठकर 5 मिनट तक गणेश जो का ध्यान करें और इस सरल मंत्र का 108 बार जप करें।
गणेश महामंत्र-
।। ॐ गं गणपतये नमः ।।
जैसे ही मंत्र उच्चारण पूरा हो जाए तो पढ़ाई शुरू करें। कहा जाता है इसके बाद आप जो भी पढ़ेंगे वह आपको कभी नहीं भूलेगा।
जब भी किसी खास पेपर की तैयारी कर रहे हो तो पहले 7 बार गणेश जी के नाम का उच्चारण करें उसके बाद ही पढ़ाई शुरू करें।
कुछ ऐसे भी बच्चे होते हैं जिनका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता तो ऐसे उन्हें शाम के समय मंदिर में जाकर घर में ही श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।
जानें, किसने ठुकराया तुलसी का Proposal? (VIDEO)