Wallet Vastu: आपका पर्स ही रोक रहा है तरक्की! जानें पर्स में कौन-सी चीजें बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:55 AM (IST)

Vastu Tips for Wallet: हिंदू वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स केवल पैसे रखने का साधन नहीं होता, बल्कि यह धन, ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। व्यक्ति के पर्स में रखी छोटी-छोटी वस्तुएं भी उसकी आर्थिक स्थिति, करियर ग्रोथ और सकारात्मक ऊर्जा पर सीधा प्रभाव डालती हैं। कई बार महिलाएं और पुरुष अपने हैंडबैग या पर्स में अनजाने में ऐसी चीजें रख लेते हैं, जो धन-वृद्धि के रास्ते में बाधा बन जाती हैं। आइए जानें, पर्स में किन वस्तुओं को रखना अशुभ माना गया है।

PunjabKesari Wallet Vastu

आपका पर्स भी आकर्षित करता है ऊर्जा
वास्तु विशेषज्ञ मानते हैं कि पर्स में मौजूद हर वस्तु अपनी एक ऊर्जा लेकर चलती है। यदि पर्स असंगठित, बिखरा हुआ या बेकार चीजों से भरा हो, तो यह सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोक देता है। इसलिए पर्स को हमेशा साफ, व्यवस्थित और हल्का रखना शुभ माना गया है।

PunjabKesari Wallet Vastu
पर्स में दवाइयां रखना बनता है नकारात्मकता का कारण
बहुत से लोग पर्स में सिरदर्द की दवा, दर्द निवारक या अन्य टैबलेट्स रख लेते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार दवाइयां बीमारी, चिंता और नेगेटिविटी का प्रतीक होती हैं। इन्हें पर्स में रखने से आर्थिक हानि, मन की अशांति और तरक्की में रुकावट आती है। बेहतर है कि दवाइयों को बैग के अलग सेक्शन या घर में सुरक्षित जगह पर रखें।

PunjabKesari Wallet Vastu

पुराने बिल, रसीदें और फालतू कागज बनते हैं बाधा
अक्सर पर्स में बिजली के बिल, शॉपिंग रसीदें और पुराने टिकट जमा हो जाते हैं। यह वस्तुएं रुकावट, कर्ज और खर्च को आकर्षित करती हैं। वास्तु के अनुसार पर्स में पुराने कागज रखने से धन का प्रवाह रुकता है और आर्थिक तंगी की स्थिति बनती है। इन कागजों को तुरन्त पर्स से निकाल दें।

PunjabKesari Wallet Vastu

फटे, गंदे या पुराने नोट देतो हैं अशुभ संकेत
वास्तु शास्त्र में फटे या क्षतिग्रस्त नोट को धन हानि और अशुभता का प्रतीक बताया गया है। ऐसे नोट पर्स में रखने से बरकत घटती है और धन टिकता नहीं है। कोशिश करें कि पर्स में केवल साफ-सुथरे, सही स्थिति वाले नोट ही रहें।

PunjabKesari Wallet Vastu
पुरानी चाबियां और धातु की बेकार वस्तुएं रोकती हैं समृद्धि
जंग लगी चाबियां, खराब पिन, टूटे क्लिप, बेकार सिक्के या छोटी धातु चीजें पर्स में नेगेटिविटी लाती हैं। इससे धन आने के रास्ते रुकते हैं और तरक्की धीमी होती है। पर्स को इन धातु वस्तुओं से हमेशा मुक्त रखें।

PunjabKesari Wallet Vastu

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News